मुख्य वैज्ञानिक यंत्र व उनके प्रयोग | Important Scientific Instruments and Their Uses in Hindi

मुख्य वैज्ञानिक यंत्र व उनके प्रयोग | Important Scientific Instruments and Their Uses

अल्टीमीटर (Altimeter) विमानों की ऊँचाई मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र।
अमीटर (Ammeter) विद्युत-धारा को ऐम्पियर में मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र।
ऑडियोमीटर(Audiometer) ध्वनि की तीव्रता मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र।
एनीमोमीटर (Anemometer) वायु की गति तथा दिशा मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र
बैरोमीटर (Barometer) वायुमंडलीय दाब मापने वाला यंत्र।
बाइनोकुलर (Binocular)) वस्तुओं को आवर्द्धित कर दिखाने वाला यंत्र।
ब्यूरेट (Burette) द्रव के आयतन की अधिकतम क्षमता मापता है।
कैलोरीमीटर (Calorimeter) ऊष्मा की मात्रा मापने का यंत्र।
कार्डियोग्राम (Cardiogram) मनुष्य की हृदय गति को मापने का यंत्र।
चित्रदर्शी (Cinematography) यह फिल्म और अपारदर्शी पदार्थों के बिम्ब को पर्दे पर प्रक्षेपित करने वाला यंत्र है।
डायनमो (Dynamo) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का यंत्र।
डायनमोमीटर (Dynamometer) इंजन द्वारा उत्पन्न की गई शक्ति मापने का यंत्र।
इलेक्ट्रोमीटर (Electrometer) विभवान्तर मापने का यंत्र
इलेक्ट्रोस्कोप (Electroscope) विद्युत आवेश की उपस्थिति बताने वाला यंत्र।
इण्डोस्कोप (Endoscope) मानव शरीर के अन्दर के भाग को देखने हेतु प्रयुक्त यंत्रा।
फेदोमीटर (Fathometer) समुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र।
गेल्वेनोमीटर (Galvanometer) विद्युत धारा की प्रबलता मापने का यंत्र।
हाइड्रोमीटर (Hydrometer) द्रवों का आपेक्षिक घनत्व मापने वाला यंत्र
हाइड्रोफोन (Hydrophone) पानी के अन्दर ध्वनि तरंगों की गणना करने में काम आने वाला उपकरण।
हाइग्रोमीटर (Hygrometer) वायुमंडलीय आर्द्रता मापने का यंत्र।
लेक्टोमीटर (Lactometer) दूध की शुद्धता मापने वाला यंत्र।
मैनोमीटर(Manometer) गैसों का दाब मापने का यंत्र।
माइक्रोफोन(Microphone) ध्वनि तरंगों को विद्युत तरंगों में परिवर्तित करने वाला उपकरण।
माइक्रोस्कोप (Microscope) सूक्ष्म-वस्तुओं को आवर्द्धित रूप में देखने का यंत्र।
ओडोमीटर (Odometer) वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी को मापने वाला यंत्र।
पेरिस्कोप (Periscope) ऐसी वस्तुओं को देखने का यंत्र जो देखने की सीमा से दूर हैं और जिनका कोई प्रत्यक्ष दृश्य नहीं है।
फोनोग्राफ (Phonograph) ध्वनि लेखन के काम आने वाला उपकरण।
फोटोमीटर (Photometer) दो स्रोतों की प्रदीपन एवं तीव्रता की तुलना करने के काम आने वाला उपकरण।
पाइरोमीटर (Pyrometer) यह विकिरण तापमापी है जिसके द्वारा ताप का मापन किया जाता है।
रडार (Radar) दूर से आने वाले वायुयान की गति और दिशा ज्ञात करने वाला यंत्र।
रेडियोमीटर (Radiometer) विकिरण को मापने वाला यंत्र।
स्कूगेज (Screw gauge) महीन तारों का व्यास मापने वाला यंत्र।
सिस्मोग्राफ (Seismograph) भूकम्पीय तीव्रता मापने वाला यंत्र।
लवणतामापी (Salinometer) लवण (नमक) के घोल की सान्द्रता को मापने वाला यंत्र।
पाइरहिलियोमीटर (Pyrheleometer) सोलर रेडिएशन मापने का यंत्र
स्पेक्ट्रोमीटर (Spectrometer) इस यंत्र के माध्यम से विभिन्‍न प्रकार के स्पेक्ट्रमों का अध्ययन किया जाता है।
स्पीडोमीटर (Speedometer) मोटर गाड़ियों की गति मापने का यंत्र।
स्फिग्मोमैनोमीटर (Sphygmomanometer) धमनियों में रूघधिर के दाब को मापने का उपकरण
स्फैरोमीटर (Spherometer) किसी सतह की वक्रता मापने का यंत्रा।
स्टोरियोस्कोप (Stereoscope) द्विविम चित्र लेने के काम आने वाला यंत्र।
स्टेथोस्कोप (Stethoscope) हृदय तथा फेफड़ों की आवाज सुनने का यंत्र।
स्ट्ररोबोस्कोप (Stroboscope) आर्वर्तिक गति से घूमने वाली वस्तुओं की चाल ज्ञात करने का उपकरण।
टैकोमीटर (Tachometer) वायुयान की गति मापने वाला यंत्र।
टेलिस्कोप (Telescope) दूरस्थ चीजों को नजदीक देखने वाला यंत्र।
थर्मोमीटर (Thermometer) मानव शरीर का तापमान मापने का यंत्र
थर्मोस्टेट (Thermostat) स्थिर तापमान को संचालित रखने वाला यंत्र।
वोल्टमीटर (Voltmeter) दो बिन्दुओं के आवेश भिन्‍नता को मापने वाला यंत्र।
वर्नियर कैलिपर्स (Vernier callipers) शुद्ध लम्बाई को मापने वाला यंत्र।