विश्व निमोनिया दिवस 2023 | World Pneumonia Day 2023

विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) हर साल 12 नवंबर को दुनिया भर में एक नई थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) मनाने का उद्देश्य लोगों में इस निमोनिया (Pneumonia) बीमारी के प्रति, रोकथाम और उपचार को बढ़ावा देने और बीमारी से निपटने की कार्रवाई के प्रति जागरुकता पैदा करना है।

विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) पहली बार 12 नवंबर 2009 को ग्लोबल कोएलिशन अगेंस्ट चाइल्ड न्यूमोनिया (Global Coalition against Child Pneumonia) द्वारा मनाया गया था। तब से हर साल यह दिन एक नई थीम के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम "निमोनिया को हराएं: हर सांस मायने रखती है, हर कदम मायने रखता है।" “Defeat Pneumonia: Every Breath Counts, Every Action Matters.” है।

विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Qus. निमोनिया क्या है?

Ans.निमोनिया सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसमें फेफड़ों में इंफेक्शन हो जाता है। निमोनिया होने पर लंग्स में सूजन आ जाती है और कई बार पानी भी भर जाता है। निमोनिया वायरस, बैक्टीरिया और कवक सहित कई संक्रामक एजेंट्स की वजह से होता है। निमोनिया का खतरा सबसे अधिक शिशुओं, छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों को निमोनिया होने का अधिक खतरा होता है।

Qus.विश्व निमोनिया दिवस कब मनाया जाता है?

Ans.विश्व निमोनिया दिवस हर साल 12 नवंबर मनाया जाता है।

Qus.विश्व निमोनिया दिवस की स्थापना कब की गई थी?

Ans.विश्व निमोनिया दिवस स्थापना 12 नवंबर 2009 को ग्लोबल कोएलिशन अगेंस्ट चाइल्ड न्यूमोनिया (Global Coalition against Child Pneumonia) संस्था द्वारा की गयी ।

Qus.विश्व निमोनिया दिवस 2023 की थीम क्या है?

Ans.विश्व निमोनिया दिवस के लिए 2023 की थीम “ निमोनिया को हराएं: हर सांस मायने रखती है, हर कार्रवाई मायने रखती है। (Defeat Pneumonia: Every Breath Counts, Every Action Matters)” है।