प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन (एग्रीजंक्शन) योजना


28 जनवरी, 2023 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने वर्ष 2015-16 से संचालित प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन (एग्रीजंक्शन) योजना को अगले 5 वर्ष के लिए संचालित करने की,तथा समय की आवश्यकताओं के अनुरूप योजना में किसी प्रकार का परिवर्तन मुख्यमंत्री जी के अनुमोदनोपरांत किया जा सकेगा।

उद्देश्य | Objective

प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना का उद्देश्य किसानों को उनके फसल उत्पादों के लिए कृषि केंद्र (एग्रीजंक्शन) बैनर तले समस्त सुविधाएं “वन स्टॉप शॉप" के माध्यम से उपलब्ध कराना है।

महत्वपूर्ण तथ्य | Important Facts

इस योजना के क्रियान्वयन के आगामी चरण में अगले 5 वर्षों (वर्ष 2022-23 से 2026-27) में कुल 10000 एग्रीजंक्शन केंद्र स्थापित किए जाने का लक्ष्य प्रस्तावित है।।
तथा पहले से संचालित योजना में आंशिक संशोधन का भी प्रस्ताव है, जिससे कि इस योजना का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से किया जा सके।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में 756 एग्रीजंक्शन केंद्रों की स्थापना का भौतिक लक्ष्य रखा गया है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना के मद में 647.17 लाख रुपये का बजटीय प्रावधान रखा गया है।
योजना संचालन के प्रारंभ वर्ष 2015-16 से अद्यतन (वर्ष 2021- 22 तक) कुल 4311 एग्रीजंक्शन केंद्र, प्रदेश में स्थापित किए जा चुके हें।
योजना के अंतर्गत ऋण संबंधी परियोजना का क्रियान्वयन नाबार्ड के परामर्श एवं प्रदेश में कार्यरत सहकारी बैंक/अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के समस्त बैंकों के माध्यम से किया जाएगा।
एग्रीजंक्शन की स्थापना हेतु चयनित लाभार्थियों को उद्यम स्थापना एवं संचालन हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण तथा एग्रीजंक्शन की स्थापना हेतु प्रशिक्षित लाभार्थी को परियोजना के लिए बैंकों से ऋण स्वीकृति की दशा में अधिकतम 42000 रुपये की धनराशि का ब्याज अनुदान बैंक एंडेड सब्सिडी के रूप में उपलब्ध होगा।
एक वर्ष तक के लिए परिसर में किराए के 50 प्रतिशत धनराशि, जो 1000 रुपये प्रतिमाह से अधिक न हो, देय होगी।