One Line Computer General Knowledge Question and Answer in Hindi

Computer One Liner Question in Hindi: Set-03
01. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है : डॉ. डगलस इंजेलबार्ट (Dr. Douglas Engelbart) ने 1964 में |
02. मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज है : जावा
03. यूनिक्स ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है : वेब सर्वर्स में
04. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है : एप्लिकेशन
05. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं: Cell
06. भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है : सुपर कंप्यूटर
07. की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है: 12
08. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई : 15अगस्त, 1995
09. ई-कॉमर्स क्या है : इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
10. OCR का पूर्ण रूप क्या है: Optical Character Recognition
11. शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है : .edu
12. फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है : ई–मेल
13. URL क्या होता है: वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस
14. कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं : कर्सर
15. टास्कबार स्थित होता है : स्क्रीन के बॉटम पर
16. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन है : DOC
17. गूगल क्या है : सर्च इंजन
18. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे : वैक्यूम ट्यूब
19. कंप्यूटर का हिन्दी नाम है : संगणक
20. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है: 1024 बाइट
21. 1 मेगाबाइट (MB) कितने किलोबाइट (KB) के बराबर होते है : 1024 KB
22. कम्प्यूटर क्या है: कम्प्यूटर गणितीय और अगणितीय क्रियाओं को करने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है । यह आँकड़ों को इनपुट के तौर पर लेता है उन्हें प्रोसेस करता है और आउटपुट के तौर पर अर्थपूर्ण नतीजे प्रदान करता है ।
23. पर्सनल कम्प्यूटर क्या है : पर्सनल कम्प्यूटर व्यक्तिगत उपयोग के लिए छोटा, अपेक्षाकृत कम खर्चीला डिजाइन किया गया कम्प्यूटर है । यह माइक्रोप्रोसेसर प्रौद्योगिकी पर आधारित है । इसका उपयोग शब्द संसाधन, लेखांकन, डेस्कटॉप प्रकाशन, स्प्रेडशीट, डेटाबेस प्रबंधन, मनोरंजन के लिए, ई-मेल देखने तथा छोटे-छोटे दस्तावेज तैयार करने के लिए होता है ।
24. सॉफ्टवेयर क्या है : सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग भाषा द्वारा लिखे गये निर्देशों की श्रृंखला है, बिना सॉफ्टवेयर के कम्प्यूटर कोई भी कार्य नहीं कर सकता है । इसे प्रोग्राम भी कहते हैं । हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संचार स्थापित करने को इंटरफेस कहते हैं । सामान्यतः ये तीन प्रकार के होते है।
1. सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
2. अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर (Application Software)
3. प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर (Programming Software)
25. सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) क्या है : यह कम्प्यूटर हार्डवेयर को नियंत्रित करता है कि अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर अच्छी तरह से चल सके । जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस ड्राइवर, विंडोज सिस्टम आदि ।