One Line Computer General Knowledge Question and Answer in Hindi

Computer One Liner Question in Hindi: Set-01
01. माउस का आविष्कार किया : डॉ. डगलस इंजेलबार्ट (Dr. Douglas Engelbart) ने 1964 में |
02. प्रथम वेब साइट के निर्माण का श्रेय जाता है : टिम बर्नस ली (Tim Berners Lee) को
03. ईमेल सेवा हॉटमेल (Hotmail) को बनाया : भारत के सबीर भाटिया (Sabeer Bhatia) ने
04. माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना की: बिल गेट्‌स (Bill Gates) तथा पाल एलेन (Paul Allen) ने
05. WiFi का अर्थ है : Wireless Fidelity इसका प्रयोग बेतार तकनीक द्वारा कम्प्यूटर के दो उपकरणों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।
06. Blog शब्द बना : Weblog से
07. की-बोर्ड की संरचना के निर्माण का श्रेय जाता है: क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स (Christopher Latham Sholes) को
08. डिजिटल काम्पैक्ट डिस्क (DCD) का आविष्कार किया : जेम्स रसेल (James Russell) ने, 1965 में
09. इंटेल (Intel) नामक कम्पनी की स्थापना की : बॉब नोयी (Bob Noyee) तथा गार्डन मूरे (Gordon Moore) ने
10. मोबाइल फोन का आविष्कार किया।: मोटरोला (Motorola) के डॉ. मार्टिन कूपन (Dr. Martin Cooper) ने
11. कलकुलेटर तथा कम्प्यूटर में क्या अंतर है : कम्प्यूटर को एक साथ कई निर्देश या निर्देशों का समूह दिया जा सकता है तथा यह एक साथ कई कार्य कर सकता है। इसके विपरीत कलकुलेटर को एक साथ एक ही निर्देश दिया जा सकता है।
12. फ्लापी डिस्क का आविष्कार किया : IBM के वैज्ञानिक एलान शुगार्ट (Alan Shugart) ने, 1971 में
13. प्रथम व्यावसायिक इंटीग्रेटेड चिप का निर्माण किया : फेयर चाइल्ड सेमीकण्डक्टर कॉरपोरेशन (Fair Child Semiconductor Corporation) ने 1961 में
14. इंटरनेट का जन्मदाता (Father of the Internet) कहा जाता है अमेरिका के विंटेन कर्फ (Vinten Cerf) को
15. साइबर (Cyber Crime) कहलाता है : इंटरनेट तथा कम्प्यूटर का प्रयोग कर किये गये अवैध कार्य, जैसे-सुरक्षित फाइलों को देखना और नष्ट करना, वेब पेज में परिवर्तन करना, क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करना, वायरस जारी करना आदि
16. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Father of Artificial Intelligence) का जनक कहा जाता : जान मैकार्थी (John Mc Carthy) को
17. इंफोसिस टेक्नोलॉजी (Infosys Technology) की स्थापना की : एन. नारायणमूर्ति ने 1981 में
18. कम्प्यूटर के प्रथम वीडियो गेम का निर्माण किया: विलियन हिगिनबॉथम (William Higgin Botham) ने 1958 में
19. आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक माना जाता है: एलन टूरिंग (Alan Turing) को
20. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है : सब डाइरेक्टरी
21. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है : ARPANET
22. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं: इनपुट
23. A.L.U. का पूरा नाम होता है : Arithmetic Logical Unit
24. CD-RW का पूरा नाम है : Compact Disc Re-writable
25. प्रथम गणना यंत्र है : अबैकस