भारत में पुस्तकालय आन्दोलन एवं अधिनियम
Library Movement and Library Legislation in India

One line Question & Answer in Hindi


भारत में पुस्तकालय आन्दोलन एवं अधिनियम
(Library Movement and Library Legislation in India)
01. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना हुई : 425 ई .
02. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना कराई : कुमारगुप्त ने (कुमारगुप्त को शक्रादित्य के नाम से भी जाना जाता है.)
03. नालंदा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का नाम था : धर्मगंज
04. नालंदा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय को कितने भागो में बाँटा गया : तीन भागों में
1. रत्नोद्धि (पहला भाग)
2. रत्नासागर (दूसरा भाग)
3. रत्नरंजत (तीसरा भाग)
05. नालंदा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय को नष्ट कराया :
बख्तियार खिलजी ने, 1205 में ।
06. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना कराई थी: पाल वंश के राजा धर्मपाल ने ।
07. विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पुस्तकालय को नष्ट कराया: बख्तियार खिलजी ने ।
08. हुमायु द्वारा स्थापित पुस्तकालय का नाम था : दीन पनाह, दिल्ली में स्थित था ।
09. हुमायु की म्रत्यु हुई : दीन पनाह पुस्तकालय की सीडियों से गिर कर ।
10. अकबर के पुस्तकालय का पुस्तकालय अध्यक्ष था : फैजी ।
11. अलाउद्दीन खिलजी के ग्रन्थालय के पुस्तकालय अध्यक्ष था : अमीर खुसरो ।
12. आदिलशाही पुस्तकालय का निर्माण कराया: बीजापुर के शासक इब्राहिम आदिलशाह ने ।
13. “लोक शिक्षा समिति” है : ब्रिटिश शासनकाल (1823) में शिक्षा सम्बन्धी योजनाओ को चालू करने के लिए गवर्नर जनरल ने 10 सदस्यों की एक समिति का गठन किया जिसके प्रमुख एच. एच विल्सन थे. 1833 में गवर्नर जनरल लार्ड बैंण्टक ने लॉर्ड में काले को लोक शिक्षा समिति का प्रधान बनाया ।
14. वुड का शिक्षा घोषणा – पत्र किया था : सर चाल्स वुड की समिति ने 1854 ई. में एक घोषणा – पत्र जारी किया जिसके अनुसार भारतीयों को शिक्षा द्वारा नैतिक व चारित्रिक उन्नति करना, यूरोपीय कला विज्ञान का अध्ययन कराया जाय तथा गरीब विधियार्थियो को वजीफे दीये जाये ।
15. भारत में सर्वप्रथम प्रेस स्थापित किया गया : गोवा में , 1556 ई. में पुर्तगालीयों द्वारा लगाया गया । ( बिर्टिश भारत में 1771 ई. में हुगली, 1772 ई. में मद्रास, 1778 ई. में कलकत्ता में प्रेस स्थापित किये गए ) ।
16. आधुनिक भारत में पुस्तकालय आन्दोलन का सूत्रपात माना जाता है : बडौदा रियासत के महाराजा सर सयाजीराव गायकवाड़ को ।
17. सयाजीराव गायकवाड़ ने किस पुस्तकालय विशेषज्ञ को बुलाया : एलेंसन बोरडेन को, अमेरिका से ।
18. बडौदा सरकार ने अनुवाद कार्यालय की स्थापना करायी : 1910 में ।
19. खुदाबक़्श लाइब्रेरी की स्थापना हुई : 1891 ई. में, पटना मे ।
20. पटना विश्विद्यालय लाइब्रेरी की स्थापना हुई : 1915 ई. में ।
21. बिहार एवं उड़ीसा रिसर्च सोसाइटी लाइब्रेरी की स्थापना हुई : 1915 ई. में ।
22. बिहार हितैषी पुस्तकालय की स्थापना हुई : 1883 ई. में ।
23. बिहार लेजिस्लेटिव लाइब्रेरी की स्थापना हुई: 1912 ई. में ।
24. भगवान पुस्तकालय भागलपुर पुस्तकालय की स्थापना हुई : 1913 ई. में ।
25. मद्रास पुस्तकालय संघ की स्थापना हुई : 1928 ई. मे ।
26. मद्रास पुस्तकालय संघ के प्रथम अध्यक्ष थे : के. पी. कृष्णस्वामी अय्यर ।
27. भारतीय ग्रंथालय संघ की स्थापना हुई : 1933 ई. मे ।
28. डिलीवरी ऑफ़ बुक्स एक्ट लागू हुआ : 1954 ई. मे ।
29. कर्नाटक विद्यावर्धक संघ की स्थापना हुई : 1890 ई. मे ।
30. कर्नाटक हिस्टोरिकल रिसर्च सोसायटी की स्थापना हुई: 1914 ई. मे ।
31. पंजाब विश्वविद्यालयने पुस्तकालय को वैज्ञानिक ढंग से संगठित करने के लिए बुलाया : चार्ल्स डिक्सन को, 1915 ई. मे ।
32. बेलगाँव नेटिव जनरल लाइब्रेरी स्थापित की : जेडी इन्वेरेटरी ने, 1948 ई. मे ।
33. लोकमान्य धर्मार्थ वाचनालय की स्थापना की : नागेश राव ताम्बे ने, 1881 ई. मे ।
34. एशियाटिक सोसायटी कलकत्ता की स्थापना की : सर विलयम जोन्स ने, 1784 ई. मे ।
35. पाण्डुलिपि पुस्तकालय कहलाते है :
1. खुदाबक़्श लाइब्रेरी
2. रामपुर रजा पुस्तकालय ।
36. रामपुर रजा पुस्तकालय की स्थापना की : नबाब फेजुल्लाह खान ने, 1774 ई. मे ।
37. रामपुर रजा पुस्तकालय भारत सरकार के बिभाग के अधीन कार्यरत है : संस्क्रति मंत्रालय (पुस्तकालय एक्ट 1975 के अन्तर्गत) ।
38. लाइब्रेरी डेबलपमेंट कमेटी बनाई गई : ए ए ए फैजी की अध्यक्षता में, 1939 ई. मे ।
39. डॉ एस आर रंगनाथन को पुस्तकालय विज्ञान का जनक कहा : राष्ट्रपति श्री वी वी गिरि ने ।
40. डॉ एस आर रंगनाथन को पुस्तकालय विज्ञान का आईंस्टीन कहा : यूगन गारफील्ड ने ।
41. पुस्तकालय को राष्ट्रीय सम्पति सर्वप्रथम कहा घोषित किया गया : फ़्रांस मे ।
42. डिलीवरी ऑफ़ बुक्स अधिनियम कब पारित हुआ : 1954 ई. मे, 1956 मे संसोधित किया गया ।
43. डिपोजिटरी पुस्तकालय कौन – कौन से है :
1. राष्ट्रीय पुस्तकालय, कोलकाता
2. कोनेमरा पब्लिक लाइब्रेरी, चेन्नई
3. एशियाटिक सोसायटी लाइब्रेरी, मुम्बई
4. दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, दिल्ली (1982 मे जोड़ा गया) ।
44. राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउन्डेशन की स्थापना हुई : 1972 ई. मे ।
45. भारत मे राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह मनाया जाता है : 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक ।