सूचना एवं सूचना विज्ञान
Information and Information Science

One line Question & Answer in Hindi


सूचना एवं सूचना विज्ञान
(Information and Information Science)
01. इन्फोर्मेशन शब्द बना है : फोरमा अथवा फॉरमेटिया से.
02. “सूचना उसे कहते है, जिसमे आकार को परवर्तित करने की क्षमता होती है” कहा है : एन बेलिकन ने
03. “किसी विषय से सम्बंधित तथ्यों को सूचना कहते है” कहा है : जे बीकर ने
04. “सूचना वक्तव्यों, तथ्यों अथवा आक्रतियो का संकलन होती है” कहा है : हाफमैन ने
05. “सूचना का अधिकार अधिनियम बनाया गया : वर्ष 2005 मे
06. सूचना शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया गया : 1959 मे
07. “सूचना विज्ञान उन सिधान्तों एवं तकनीकियोंसे सम्बंधित है जिनके द्वारा संचालित होकर विचार एक मानव मस्तिष्क से दुसरे मस्तिष्क तक संचारित होता है” सूचना विज्ञान की यह परिभाषा दी : विश्वनाथ ने
08. “सूचना विज्ञान वह विषय है जो सूचना व्यवहार एवं गुणों के अध्ययन के साथ उन तत्वों को जो सूचना के प्रवाह को प्रभावित करते है के साथ सम्बन्ध रखता है” सूचना विज्ञान की यह परिभाषा दी : पी वी मंगला ने
09. सूचना समाज की अवधारणा को पहली बार प्रतिपादित किया : 1933 मे
10. सूचना समाज की अवधारणा को पहली बार किसने प्रतिपादित किया : फ्रीज मेकल्प ने
11. सूचना साक्षरता शब्द का प्रयोग पहली बार किया : 1974 मे
12. सूचना साक्षरता शब्द का प्रयोग पहली बार किसने किया : जुकोर्वस्की ने
13. अंग्रेज़ी शब्द इन्फोर्मेशन लिया गया है : लेटिन शब्द इन्फोर्मेरियो से
14. किस संगठन ने 17 मई "विश्व सुचना समाज दिवस" के रूप में घोषित किया ? : World Summit on the Information Society (WSIS)
15. “सूचना उत्पाद और प्रक्रिया दोनों हैं" यह कथन किसका है? : जे मार्टिन (J. Martin) का ।
16. सूचना रीपैकेजिंग (information Repackaging) क्या है? : सूचना विश्लेषण में सूचना स्त्रोतों से पाठकों के लिए आवश्यक सूचना का चयन कर विश्लेषण किया जाता है कि पाठक के लिए कितना जरूरी है। उसके बाद सूचना को पुनः व्यवस्थित किया जाता है इस सभी प्रक्रिया को सूचना रीपैकेजिंग कहते हैं। इसको सुधारणा में समझे तो अनेक संस्था या संगठन जो सूचना सेवा या उत्पादन में कार्यरत होते हैं, के द्वारा सूचना सामग्रियों से से सूचना प्राप्त कर रुचि रखने वाले पाठक के लिए विश्लेषित और व्यवस्थित स्वरुप में सूचना उपलब्ध करवाना सूचना रीपैकेजिंग कहलाता है।
17. Nicholas J. Belkin को जेरार्ड सल्टन पुरस्कार (Gerard Salton Award) कब दिया गया? : 2015
18. संचार का रैखिक मॉडल (linear model of communication) सिद्धांत के विकास का श्रेय किसको जाता है? : CE. Shannon and W. Weaver
19. ISO 26324 : 2012 किसका एक मानक है? : Digital object identifier(DOI)
20. Digital object identifier के विकास का श्रेय किसको है? : International DOI Foundation को
21. DOls क्या होते हैं? : DOI, ऑनलाइन में उपलब्ध सूचना के इलेक्ट्रॉनिक स्रोतों के अल्फान्यूमैरिक अंकीय डोरियां होते हैं।
22. प्रेषक-संदेश-चैनल-रिसीवर (SMCR) मॉडल(Sender-Message-Channel-Receiver (SMCR) Model) का निर्माण किसके द्वारा किया गया? : 1960 में, डेविड बेर्लो
23. सूचना के चयनात्मक विकिरण की अवधारणा किसने प्रस्तुत की? : लेटिन शब्द इन्फोर्मेरियो से
24. अंग्रेज़ी शब्द इन्फोर्मेशन लिया गया है : Hans Peter Luhn
25. संप्रेषण के सव्यवहार मॉडल'('Transactional Model of Communication') का सुझाव किसने दिया था? : Dean Barnlund
26. नियमों का एक सेट जो समग्र आंकड़ा संचार प्रणाली को संचालित करता है को समानताः_कहते हैं? : संधि(Pact)
27. कंप्यूटर भंडारण और प्रसंस्करण में सूचना की इकाई क्या है। : बाइट
28. इंडिया इमेज क्या है? : राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की एक लोकप्रिय वेबसाइट है।
29. Trunketed पद का प्रयोग किसमें किया जाता है। : खोज व्यूह रचना में ।
30. टूकेशन (Truncation) तकनीक का प्रयोग किसमें किया जाता है। : ऑनलाइन सुचना पुनर्प्राप्ति में/खोज सूत्रीकरण (Search formulation)
31. ICT का पूरा नाम क्या है? : Information Communication Technology
32. सूचना प्रसारण के संदर्भ में 'बैंडविथ' का क्या अर्थ होता है? : प्रेषक मीडिया (Transmission media)
33. Telex क्या है? : टेलेक्स नेटवर्क टैक्स्ट-आधारित संदेशों(communication of text) को भेजने के उद्देश्य से टेलीफ़ोन नेटवर्क के समान सार्वजनिक स्विच्ड नेटवर्क था।
34. सूचना संचार मॉडल का अंतिम घटक कौन सा है? : प्राप्तकर्ता
35. सूचना हस्तांतरण पद का प्रतिपादक कौन हैं? : Kevin Moores
36. सूचना साक्षरता (information literacy) पद किसके द्वारा गढ़ा गया? : Paul Zur kowwski
37. सूचना विज्ञान में हाफ लाइफ किससे संबंधित है? : अप्रचलन की दर(Obsolescence rate)
38. Anomalous State of Knowledge (ASK) Model किस प्रकार का मॉडल है? : सूचना पुनर्घाप्ति
39. सूचना पुनर्प्रप्ति मॉडल “Anomalous State of Knowledge (ASK) Model" किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया? : निकोलस जे बेल्किन (Nicholas J. Belkin)
40. संचार(Communication) किस शब्द से निकला हुआ है? : लेटिन भाषा के communicare से ।
41. संचार के महत्वपूर्ण तत्व कौन कौन से होते हैं? : स्त्रोत, संदेश, रिसीवर
42. सूचना प्रवाह में शोर (Noise) क्या है? : शोर(Noise) एक प्रकार का अवरोध है, जो संप्रेषित संदेश के प्रभाव को कम करता है। इसको एक प्रकार से संचार में बाधा बोल सकते हैं। अगर संदेश भेजने वाला का शत- प्रतिशत पूरा संदेश रिसीवर को प्राप्त हो जाता है तो उसमें किसी प्रकार की बाधा नहीं मानी जाती।
43. संचार में बाधा के कारण बताएं? : भाषाओं की विविधताओं के कारण, दूरी के कारण, तकनीकी कारण, उपयुक्त माध्यम का अभाव, आर्थिक कारण।
44. संचार(communication)शब्द किस भाषा के शब्द से निकला हुआ है? : लेटिन भाषा के Communis शब्द से
45. सूचना संप्रेषण(information communication) के कौन-कौन से प्रकार हो सकते हैं? : मौखिक संप्रेषण (Verbal Communication), अमौखिक संप्रेषण (Nonverbal communication), लिखित संप्रेषण (Written communication)
46. लोगों की संख्या के अनुसार सूचना संप्रेषण(information communication) के कौन-कौन से प्रकार हो सकते हैं? : अंत: वैयक्तिक संचार (intrapersonal communication), अंतर वैयक्तिक संचार (interpersonal Communication),समूह संचार (group Communication), जनसंचार (Mass Communication)
47. अरस्तू मॉडल(Aristotle's Model), लासवेल का मॉडल (Lasswell's Model),शैनन और वीवर का गणितीय मॉडल (Shannon and Weaver's Mathematical Model) किस प्रकार के मॉडल हैं ? : संचार के मॉडल(Model of Communication)
48. Speaker - Speech - Audience - Occasion - Effect संचार मॉडल किसकी देन है? : अरस्तू मॉडल (Aristotle's Model)
49. who-says what - in which channel - to Whom - with what effect संचार मॉडल किसकी देन है। : लासवेल का मॉडल (Lasswell's Model)
50. संचार के शैनन और वीवर का गणितीय मॉडल (Shannon and Weaver's Mathematical Model) का प्रतिपादन कब किया गया? : संचार के शैनन वीवर मॉडल का निर्माण 1948 में हुआ था जब क्लॉड एलवुड शैनन ने वॉरेन वीवर के साथ बेल सिस्टम तकनीकी जर्नल में एक लेख "ए मैथमेटिकल थ्योरी ऑफ़ कम्युनिकेशन" लिखा था।
51. ज्ञान क्या है? : ज्ञान सूचना का व्यवस्थित और वृहत रूप है।
52. गणितीय समीकरण k(s)+A1=k(s+As) का संबंध किससे है। : ज्ञान से
53. गणितीय समीकरण k(s)+A1=k(s+As) को किस ने प्रस्तुत किया? : बी सी ब्रुक्स (Bc brooks)
54. ज्ञान प्रबंधन क्या है? : देवनपोर्ट (Devonport) के अनुसार ज्ञान प्रबंधन ज्ञान के संग्रह, वितरण और प्रभावकारी उपयोग की प्रक्रिया है।
55. ज्ञान(Knowledge) के कितने प्रकार माने जाते हैं? : अंतर्निहित ज्ञान और सुव्यक्त ज्ञान(Tacit and Explicit knowledge)
56. ज्ञान होता है? : अनंत, स्वतंत्र और सतत
57. आंकड़ा (Data) किसे कहते हैं? : जिससे हमें किसी सूचना की उत्पत्ति हो, उसको आंकड़ा (Data) कहते हैं।
58. आंकड़ा(Data)शब्द किस भाषा के शब्द से निकला हुआ है? : लेटिन भाषा के Datum शब्द से जिसका अर्थ होता है जो कुछ भी दिया जाए।
59. सूचना संचार(information communication) का क्या अर्थ होता है? : एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति सूचना संदेश का पहुंचाना ।
60. सूचना क्या है? : सचना विज्ञान है जिसे संप्रेषित किया जा सके। अगर साधारण भाषा में समझे तो ऐसे आंकड़े जिनका प्रयोग निर्णय लेने में किया जाता है, को सूचना कहते हैं। Shannon और Weaver के अनुसार सूचना एक उद्दीपन हैं, जो अनिश्चितता को कम करता है। जे मार्टिन के अनुसार - सूचना विज्ञान उत्पाद एवं प्रक्रिया दोनों हैं।
60. इंफॉर्मेशन साइंस(Information science) किसका संशोधित नाम है? : प्रलेखन(Documentation)
61. इंफॉर्मेशन साइंस(Information science) किस प्रकार का विषय है? : बहुपक्षीय विषय
62. राष्ट्रीय सूचना केंद्र (International Information Center) का मुख्यालय कहाँ पर है : नई दिल्ली में
63. सुचना समाज (Information society) पद के निर्माणकर्ता कौन सा देश है? : 1960 के दशक में जापान में
64. The production and distribution of knowledge(1962) पुस्तक के लेखक कौन हैं? : Fritz Machlup
65. सूचना उद्धरण में 'Noise' की वजह से होता है? : अतिरिक्त सूचना
66. सुचना का अधिकार विधेयक'(Right to Information Bill) भारतीय ससंद द्वारा कब अधिनियम किया गया? : 15 जून 2005
67. सूचना विस्फोट किसे कहते हैं? : सूचना के सीमित विकास को सूचना विस्फोट कहते हैं।