“logo
  • Home

  • About

  • LIS News

    LIS Jobs LIS Result LIS Syllabus LIS Events
  • LIS Tutorials

    Articles MCQ One-Line:Q&A Old Question Paper Share Your Article
  • LIS Study

    LIS Education LIS Store's LIS E-Books Biography Thought
  • Mock Test

    Librarian Exam Subject Mock Test Other Govt. Exams Current Affairs
  • News Paper

    Hindi Newspaper English Newspaper Magazine
  • Contact






राष्ट्रीय पुस्तकालय
(National Library)


राष्ट्रीय पुस्तकालय (National Library) : प्रत्येक देश की सरकार अपने देश के लिए एक राष्ट्रीय पुस्तकालय (National Library) स्थापित करती है, या किसी एक पुस्तकालय को राष्ट्रीय पुस्तकालय (National Library) घोषित करती है । इनका मुख्य उद्देश्य देश की अधिक से अधिक बौद्धिक धरोहर को सुरक्षित तरीके से एकत्रित करना है, जिससे कि आने वाली पीढियों को आवश्यकता के समय उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जा सके। राष्ट्रीय पुस्तकालय (National Library) अधिकतर देशो की राजधानी मे स्थति होते है, लगभग सभी देशो में यह कानून बनाया जा चुका है कि देश के प्रत्येक प्रकाशक को प्रकाशित साहित्य की एक प्रति राष्ट्रीय पुस्तकालय (National Library) को देनी होगी। ऐसी प्रतियों को डिपोजिट (Deposit) प्रतियाँ कहा जाता है। फ़्रांस ऐसा पहला देश है, जहाँ सर्वप्रथम 1795 मे पुस्तकालय को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया गया और देश मुद्रित सभी प्रकाशनों की डिपोजिट (Deposit) प्रतियाँ प्राप्त करने का अधिकार दिया गया ।

राष्ट्रीय पुस्तकालय की परिभाषा
Definitions of National Library

डॉ एस आर रंगनाथन (Dr. Ranganathan) के अनुसार :-
“वह पुस्तकालयजिसका दायित्व जनता के उपयोग के लिए देश की लिखित कृतियों का संग्रह और संरक्षण करना हैं”, राष्ट्रीय पुस्तकालय (National Library) है ।

जी. चेन्डलीयर (G. Chandlier) के अनुसार :-
“जहाँ जन पुस्तकालय समस्त स्थानीय समुदाय की सेवा करता हैं और शेक्षणिक शेक्षणिक पुस्तकालय शिक्षको और छात्रों के उपयोग के लिए स्थापित किये जाते हैं, राष्ट्रीय पुस्तकालय (National Library) का प्रावधान समूचे राष्ट्र की सूचियों को सन्तुष्ट करने के लिए किया जाता हैं । ”

हेरोड्स लाब्ररियंस ग्लोसरी एण्ड रेफरेंस बुक (Harrod’s Librarians’ Glossary at Reference Book) के अनुसार :-
राष्ट्रीय पुस्तकालय (National Library) वह पुस्तकालय है जो
* सरकारी कोष द्वारा संपोषित हो ।
* सम्पूर्ण राष्ट्र की सेवा में संलग्न हो ।
* जिसमे रखी हुई पुस्तकें सामान्यतया केवल सन्दर्भ के लिए उपलब्ध हो ।
* सामान्यतया एक प्रतिलिप्यधिकार – संपंन्न पुस्तकालय हो ।
* अपने देश में प्रकाशित पुस्तकों, पत्रिकाओ , समाचार पत्रों तथा प्रलेखो का सुदीर्ध काल तक परिरक्षण करने का कार्य हो ।
* जो अन्य देशो में प्रकाशित प्रतिनिधि साहित्य का भी क्रय करता हो ।

यूनेस्को (UNESCO) के अनुसार :-
यूनेस्को के 16 वें अधिवेशन के प्रलेखों मे राष्ट्रीय पुस्तकालय (National Library) को निम्न प्रकार परिभाषित किया गया है :-
* अपने देश मे प्रकाशित समस्त महत्वपूर्ण प्रकाशनों की प्राप्ति और संरक्षण के लिए उत्तरदायी हो ।
* विधि या किसी अन्य व्यवस्था के अंतर्गत निक्षेपण- पुस्तकालय के रूप में कार्य कर रहे हो ।
* राष्ट्रीय ग्रन्थसूची तैयार करते हो ।
* विदेशो में प्रकाशित प्रतिनिधि साहित्य तथा अपने देश के ऊपर प्रकाशित पुस्तकों के वृहद – संग्रह का निर्माण कर उसे अपडेट रखना ।
* राष्ट्रीय ग्रंथात्मक सूचना सेवा के रूप में कार्य करना।
* संघ – प्रसुचियाँ बनाना ।
* कालातीत ग्रन्थसूचीयां प्रकाशित करना ।

राष्ट्रीय पुस्तकालय के कार्य
(Functions of National Library)

राष्ट्रीय पुस्तकालय के मुख्य कार्य निम्न प्रकार है :-

प्रलेख – संग्रह निर्माण और संरक्षण संबंधी कार्य :
* कानूनी निक्षेपण, उपहार तथा विनमय द्वारा देश में प्रकाशित साहित्य के एक केन्द्रीय और विस्तृत संग्रह का निर्माण करना ।
* अपने देश के ऊपर किसी भी भाषा या रूप मे विदेशो मे प्रकाशित साहित्य का अधिग्रहण करना ।
* चयनित हस्त-लिखित ग्रंथो तथा राष्ट्रीय प्रासंगिकता और महत्व के पुरालेखन अभिलेखित अभिलेखों का संग्रह तथा परिरक्षण करना ।
* विदेशो में प्रकाशित ऐसे प्रलेखो का संग्रहण करना जिनकी अपने देश मे मांग हो सकती है ।
* यदि कोई अन्य संस्था इस कार्य मे संलग्न न हो तो, विशेष कोटि की सामिग्री का संग्रह करना, जैसे : द्रष्टिहीनोके लिए पुस्तके, नाटक-साहित्य, पदक, संगीत-संयोजन, चल-चित्रक फिल्में, छाया-चित्र, ध्वनि रिकार्ड आदि ।

प्रसार कार्य :
* मुद्रित, माइक्रोफार्म तथा कम्प्यूटर पठनीय रूप में पुस्तकालय प्रसूचीयां तैयार करना ।
* अनुरोध होने पर या पूर्वानुमान के आधार पर, पूर्व-प्रभावी या कालातीत और सांप्रतिक या सामयिक ग्रन्थसूचियाँ तैयार करना ।
* राष्ट्रीय अभिरुचि के बिषयो से संबंधित सामयिक साहित्य के सार तैयार करना एव जारी करना ।

राष्ट्रीय ग्रन्थसूचियाँ :
पुस्तको और पत्रिकाओ तथा अन-मुद्रित सामग्रियों की ग्रन्थसूची को, मुद्रित, माइक्रो-रूप या कम्प्यूटर पठनीय रूप में तैयार करना भी राष्ट्रीय पुस्तकालय का कार्य हैं । ऐसी ग्रन्थसूची में सम्मिलित सूचनाओं के आधार पर प्रकाशको और लब्ध-प्रतिष्ठित लेखको की निर्देशिकाए तथा पुस्तक उत्पादन संबंधी एवं प्रलेखो से संबंधित अन्य प्रकार की सांखियकी भी तैयार की जा सकती हैं । इन्हें राष्ट्रीय ग्रन्थसूची का उप-प्रकाश माना जाता है ।

पाठकीय सेवाएँ :
पाठकीय सेवाएँ : राष्ट्रीय पुस्तकालयों द्वारा पाठको के लिए दी जाने वाली सेवाओ के अंतर्गत निम्नलिखित सुविधाओ/गतिविधियों की चर्चा की जा सकती हैं :-
* पुस्तकालय परिसर में पठन की सुविधा तथा शोधकर्ताओं, लेखकों के लिए शोध-कोष्ठ/ शोध-कक्ष की सुविधा प्रदान करना ।
* सन्दर्भ, ग्रंथात्मक एवं सूचना सेवाएँ प्रदान करना ।
* अंतर-पुस्तकालय- ऋण की सुविधा प्रदान करना तथा राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अंतर-पुस्तकालय- ऋण केन्द्र के रूप में कार्य करना ।
* शोधकर्ताओं और अन्य पाठको के लिए प्रतिलिपिकरणसेवा चलाना ।
* रेफरल केन्द्र (Referral Centre) के रूप मे कार्य करना ।

दुनिया के मुख्य राष्ट्रीय पुस्तकालय
(Main National Libraries of the World)

Library Location Year Founded
Alexandrina Library Alexandria, Egypt 2002
(Originally founded in the 3rd century BCE.)
British Library London 1973
(Originally founded in 1753 as the British Museum Library.)
Central National Library of Rome Rome 1876 
German National Library Frankfurt am Main Germany 2006 
German National Library Leipzig Germany 2006 
Library and Archives Canada Ottawa 2004
Library of Congress Washington, D.C. 1800
National Agricultural Library Beltsville, Md. 1962
National Diet Library Tokyo 1948
National Library Rio de Janeiro 1810 
National Library Warsaw 1928
National Library of Australia Canberra 1960
National Library of China Beijing 1909
National Library of Education Washington, D.C. 1994 
National Library of Greece Athens 1866
(Originally founded in 1832 as the Public Library.)
National Library of India. Kolkata (Calcutta) 1903
National Library of Medicine Bethesda, Md. 1956 
National Library of Mexico Mexico City 1867
National Library of Pakistan Islamabad 1993 
National Library of Russia St. Petersburg 1795 
National Library of South Africa Pretoria; Cape Town 1999 
National Library of Spain Madrid 1836 
National Library of Sweden Stockholm 1661 
Royal Library The Hague 1798 


Important Topic of Library & Information Science

List of Library Commissions and Committees in Indiadia)
List of Cataloguing Code and Year of Publication
Social Networking
ज़ोटेरो | Zotero
Academia | एकेडेमिया
अमेरिकन लाइब्रेरी एसोसिएशन (ALA)
List of Social Network with Developer’s Name & Year of Origin
भारतीय पुस्तकालय संघ : Indian Library Association
पुस्तकालय विज्ञान के पाँच सूत्र : Five Laws of Library Science
Abbreviations /(Full Form)
भारत का राष्ट्रीय पुस्तकालय : National Library of India
राष्ट्रीय पुस्तकालय : National Library
आई. एस. बी. एन.: (ISBN)
विकिपीडिया :(Wikipedia)
यूनेस्को :(Unesco)
पुस्तकालय :(Library)
शब्दकोश : (Dictionaries)
पुस्तकालय स्वचालन सॉफ्टवेयर :(Library Automation Software)
महत्त्वपूर्ण दिवस :(Important Days)
पुस्तकालय संघ : (Library Association)

LISpedia @ 2022
All Right Reserved

Created by :
Mukesh Kushwah
.

Visitor

visit counter