Multiple Choice Questions of Library & Information Science : Test-021


Q.01 : AACR-II संशोधित संस्करण के अनुसार कैटलोग प्रविष्टि में GMD दी जाती है -

A. टाईटल प्रोपर के पश्चात /After the title proper
B. उत्तरदायित्व के कथन के पश्चात /After the statement of responsibility
C. टाईटल के पहले /Before the title
D. उत्तरदायित्व के कथन के पहले /Before the statement of responsibility
Answer : A. टाईटल प्रोपर के पश्चात /After the title proper

Q.02 : OCLC प्रोजेक्ट, MARC प्रोजेक्ट उदाहरण हैं :-

A. सामग्रियों के सहकारी भण्डारण के /Co-operative storage of materials
B. सामग्रियों के सहकारी अर्जन के /Co-operative Acquisition of materials
C. सामग्रियों के सहकारी साझेदारी के /Co-operative sharing of materials
D. सामग्रियों के सहकारी प्रसंस्करण के /Co-operative processing of material
Answer : D. सामग्रियों के सहकारी प्रसंस्करण के /Co-operative processing of material

Q.03 : 'पुस्तक चयन का मुख्य उद्देश्य सही समय पर सही पाठक को सही पुस्तक प्रदान करना है । (The main purpose of Book Selection is to provide the right book to the right reader at the right time.) " यह किसका उद्धरण है ?

A. एच.ई.ब्लीस /H.E. Bliss
B. फ्रांसिस ड्रेरे Francis Drury
C. मेलविल डेवी /Melvil Dewey
D. सी.ए. कट्टर /C. A. Cutter
Answer : B. फ्रांसिस ड्रेरे Francis Drury

Q.04 : प्रबन्ध (Management) के तीन स्तर क्या हैं ?

A. पहला, टूसरा और तीसरा
B. प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक
C. शीर्ष, मध्य और परिचालनी
D. इनमें से कोई नहीं
Answer : C. शीर्ष, मध्य और परिचालनी

Q.05 : इनमें से कौन e-पब्लिशर है ?

A. फ्लिपकार्ट /Flipkart
B. इन्फिबिम /Infibeam
C. अमेजॉन /Amazon
D. इब्रेरी /Ebrary
Answer : D. इब्रेरी /Ebrary

Q.06 : विश्वविद्यालय लाइब्रेरी (University library) बजट किसके द्वारा अनुमोदित होता है ?

A. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
B. कार्यकारी परिषद्‌ /Executive Council
C. लाइब्रेरी समिति /Library Committee
D. अकादमिक परिषद्‌ /Academic Council
Answer : C. लाइब्रेरी समिति /Library Committee

Q.07 : किसके रखरखाव के लिए कार्डेक्स (KARDEX) प्रणाली का आविष्कार हुआ

A. किताबों का रिकोर्ड /Record of Books
B. पाण्डुलिपियों का रिकोर्ड /Record of Manuscripts
C. पत्रिकाओं का रिकोर्ड /Record of Periodicals
D. नक्शों का रिकोर्ड /Record of Maps
Answer : C. पत्रिकाओं का रिकोर्ड /Record of Periodicals

Q.08 : प्रबन्ध के मूल तत्त्वों को इससे जाना जाता है -

A. POSCORB
B. POSCDORB
C. PSODCORB
D. POSDCORB
Answer : D. POSDCORB

Q.09 : डगलस मैकग्रेगर (Douglas McGregor) को इसके लिए जाना जाता है -

A. द्वि-कारक सिद्धांत /Two Factor Theory
B. X सिद्धांत और Y सिद्धांत /Theory X & Theory Y
C. प्रबंधन ग्रिड /Management grid
D. इनमें से कोई नहीं /None of these
Answer : B. X सिद्धांत और Y सिद्धांत /Theory X & Theory Y

Q.10 : विश्वविद्यालय लाइब्रेरी समिति का सदस्य सचिव होता है -

A. रजिस्ट्रार /Registrar
B. कुलपति /Vice Chancellor
C. विषय विशेषज्ञ /Subject Expert
D. विश्वविद्यालय लाइब्रेरियन /University Librarian
Answer : D. विश्वविद्यालय लाइब्रेरियन /University Librarian

Q.11 : अर्गेरिस (Argyris) किसलिए जाना जाता है ?

A. अपरिपक्ता (Immaturity) / Maturity Theory (परिपक्षता सिद्धान्त )
B. अभिप्रेरणा का सिद्धांत /Theory of Motivation
C. X और Y सिद्धांत /X and Y Theory
D. वैज्ञानिक प्रबन्ध /Scientific Management
Answer : A. अपरिपक्ता (Immaturity) / Maturity Theory (परिपक्षता सिद्धान्त )

Q.12 : “एथेन्स लॉगिन (Athens login)” का प्रयोग किया जाता है -

A. पहचान एवं प्रवेश प्रबंध /Identity and Access Management
B. कीमत नियंत्रण /Pricing Control
C. अभिदान प्रतिमान /Subscription model
D. प्रयोग विश्लेषण /Usage analysis
Answer : A. पहचान एवं प्रवेश प्रबंध /Identity and Access Management

Q.13 : 'नूक' (Nook) है-

A. एक इलेक्ट्रॉनिक डेटाबेस
B. ई -बुक पाठक / e-book reader
C. एक ERM सॉफ्टवेयर
D. एक प्रकाशक
Answer : B. ई -बुक पाठक / e-book reader

Q.14 : वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) को सर्वप्रथम प्रस्तुत किया

A. चार्ल्स बाबेज ने /Charles Babbage
B. टीम बर्नर्स ली ने /Tim Berners Lee
C. एफ.डब्ल्यू लैंकेस्टर ने /F.W. Lancaster
D. टेड नेल्सन ने /Ted Nelson
Answer : B. टीम बर्नर्स ली ने /Tim Berners Lee

Q.15 : विकीज (Wikis) इसका एक उदाहरण हैं

A. डिजीटल रिपोजिटरी /Digital repositories
B. नेटवर्क पब्लिशिंग /Network Publishing
C. वेब पब्लिशिंग /Web publishing
D. इनमें से कोई नहीं /None of these
Answer : C. वेब पब्लिशिंग /Web publishing

Q.16 : निम्न में से कौन सा एक इमेज,ग्राफिक फाइल फार्मेट नहीं है ?

A. PNG
B. GIF
C. GUI
D. JPEG
Answer : C. GUI

Q.17 : सिमेन्टिक वेब इससे सम्बश्चित है -

A. Web 1.0
B. Web 2.0
C. None of these
D. Web 3.0
Answer : D. Web 3.0

Q.18 : निम्न में से कौन वेब ब्राउजर हैं ?
(i) इपिक /Epic
(ii) ओपेरा /Opera
(iii) सफारी /Safari
(iv) क्रोम /Chrome

A. (i), (iii) और (iv)
B. (i), (ii) और (iv)
C. (i), (ii), (iii) और (iv)
D. (ii), (iii) और (iv)
Answer : C. (i), (ii), (iii) और (iv)

Q.19 : 'साइबरस्पेस (Cyberspace)' पद का प्रयोग सबसे पहले किसने किया ?

A. विलियम गिब्सन /William Gibson
B. हुआनसेंग निंग /Huansheng Ning
C. जॉन पोस्टल /John Postal
D. विलियम मार्टिन /William Martin
Answer : A. विलियम गिब्सन /William Gibson

Q.20 : बूलियन ऑपरेटर हैं

A. पाठ प्रदर्श /Textual representation
B. कम्प्यूटर भाषा /Computer language
C. सर्चिंग तकनीक /Searching technique
D. नेटवर्क टूल /Network tool
Answer : C. सर्चिंग तकनीक /Searching technique

Q.21 : कौन सा एक डिजीटल रिपोजिटरी सॉफ्टवेयर है ?

A. ग्रीनस्टोन /Greenstone
B. लिनक्स /Linux
C. एमएसवर्ड /MS Word
D. ये सभी
Answer : A. ग्रीनस्टोन /Greenstone

Q.22 : ‘SaaS’ का तात्पर्य है -

A. सर्विस ऐज ए सॉफ्टवेयर
B. सॉफ्टवेयर ऐज ए सोल्यूशन
C. सर्विस सॉफ्टवेयर
D. सॉफ्टवेयर ऐज ए सर्विस
Answer : D. सॉफ्टवेयर ऐज ए सर्विस

Q.23 : भारत में ISSN प्रदान करने वाली राष्ट्रीय नोडल ऐजेन्सी है -

A. इनफ्लिबनेट केन्द्र
B. कॉपीराइट कार्यालय, भारत सरकार
C. RRRLF
D. NISCAIR
Answer : D. NISCAIR

Q.24 : लाइब्रेरी में (RFID) उपयोगी है -
(i) परिसंचरण सेवा /Circulation Service
(ii) सन्दर्भ सेवा /Reference Service
(iii) स्टॉक सत्यापन /Stock Verification
(iv) लाइब्रेरी सामग्री की सुरक्षा /Security of Library Materials

A. केवल (i) और (ii)
B. (i), (ii), (iii) और (iv)
C. केवल (i), (iii) और (iv)
D. केवल (i), (ii),और (iv)
Answer : B. (i), (ii), (iii) और (iv)

Q.25 : NACLIN को किसके द्वारा प्रवर्तित किया जाता है ?

A. DELNET
B. INFLIBNET
C. AGRINET
D. CALIBNET
Answer : A. DELNET