Multiple Choice Questions of Library & Information Science : Test-020


Q.01 : “विपणन विशिष्ट रूप से व्यवसाय कैसे निर्मित करना, प्रेरित करना, आगे बढ़ाना और मूल्यांकन करना से सम्बन्धित है । (Marketing is specifically concerned with how transactions are created,stimulated, facilitated and valued)" किसने कहा ?

A. फिलिप कोटलर /Philip Kotler
B. ई.आई.एल. ब्रीच /E.LL. Breach
C. विलियम स्टेन्टन /William Stanton
D. पॉल मजूर /Paul Mazur
Answer : A. फिलिप कोटलर /Philip Kotler

Q.02 : सूचना एक वस्तु है क्योंकि इसमें निम्न गुण होते हैं :
(i) सूचना की आपूर्ति सम्भव है लेकिन उपभोक्ता आधिक्य हो सकता है । /Supply of information is possible but consumers can be surpluses
(ii) सूचना की माँग को मापा जा सकता है| /Demand of information can be measured
(iii) सूचना की लागत निर्धारित की जा सकती है | /Cost of information can be determined
(iv) सूचना का बाजार है | /There is a market of information

A. (i), (ii) और (iii) सही हैं ।
B. (i), (iii) और (iv) सही हैं ।
C. केवल (i) और (ii) सही हैं ।
D. सभी सही हैं ।
Answer : D. सभी सही हैं ।

Q.03 : शैनन और वीवर सम्बश्चित है -
(i)प्रबन्ध के सिद्धांतों से /Theories of Management
(ii) लाइब्रेरी सॉफ्टवेयर पैकेजेस से /Library Software Packages
(iii) संचार के गणितीय सिद्धांत से /Mathematical Theory of Communication
(iv) संचार प्रतिमान से /Communication Models

A. (i), (ii) और(iii)
B. (iii) और (iv)
C. (i) और (ii)
D. (i), (ii), (ii) और (iv)
Answer : B. (iii) और (iv)

Q.04 : सूचना की अतिरेकता (Redundancy) है -

A. अनावश्यक लेकिन टाली नहीं जा सकती । /Unnecessary but cannot be avoided
B. आवश्यक और कभी-कभी उपयोगी । /Necessary and sometimes useful
C. अनावश्यक और हटा दी जानी चाहिए ।/Unnecessary and should be eliminated
D. आवश्यक और हमेशा वांछनीय /Necessary and always desirable
Answer : C. अनावश्यक और हटा दी जानी चाहिए ।/Unnecessary and should be eliminated

Q.05 : पे-पर-व्यू (Pay-per-view) है -

A. प्रकाशन उपकरण /Publishing Tool
B. मानक/Standard
C. इनमें से कोई नहीं /None of these
D. मूल्य-निर्धारण प्रतिमान /Pricing Model
Answer : D. मूल्य-निर्धारण प्रतिमान /Pricing Model

Q.06 : किसी शब्द की व्युत्पत्ति (etymology) ज्ञात करने के लिए सही सन्दर्भ स्रोत है -

A. ग्लोसरी /A glossary
B. एनसाइक्लोपीडिया /An encyclopaedia
C. डिक्शनरी / A dictionary
D. ईयर-बुक /A yearbook
Answer : C. डिक्शनरी / A dictionary

Q.07 : निम्न में से कौन सा/से द्वितीयक स्रोत (secondary source) नहीं है।
(i) एनसाइक्लोपीडिया /Encyclopaedia
(ii) डाइजेस्ट /Digest
(iii) थीसिस /Thesis
(iv) टेक्स्टबुक /Textbook

A. (i), (ii) और (iv)
B. (ii) और (iii)
C. केवल (iii)
D. (i) और (iv)
Answer : C. केवल (iii)

Q.08 : बौद्धिक सम्पदा अधिकार (Intellectual Property Rights)' किससे सम्बशच्चित है ?

A. द्वितीयक स्रोत / Secondary Sources
B. द्वितीयक और तृतीयक स्रोत /Secondary and Tertiary Sources
C. तृतीयक स्रोत /Tertiary Sources
D. प्राथमिक स्रोत /Primary Sources
Answer : D. प्राथमिक स्रोत /Primary Sources

Q.09 : निम्नलिखित से कौन सा एक ओपन एक्सेस डेटाबेस (Open Access Database) नहीं है ?

A. DOAJ
B. एमराल्ड इनसाईट (EMERALD INSIGHT)
C. एरिक (ERIC)
D. विकिपीडिया
Answer : B. एमराल्ड इनसाईट (EMERALD INSIGHT)

Q.10 : लाइब्रेरी साहित्य और सूचना विज्ञान है –

A. एक सारभूत जर्नल /An abstracting journal
B. एक लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान पर विषय-सूची /A subject list on Library and Information Science
C. एक प्राथमिक जनल /A primary journal
D. एक ग्रन्थसूची डेटाबेस /A bibliographic database
Answer : D. एक ग्रन्थसूची डेटाबेस /A bibliographic database

Q.11 : वर्ल्ड ऑफ़ लर्निग (World of Learning) किस प्रकार का स्रोत है ?

A. डायरेक्टरी /Directory
B. पत्रिकाओ की ग्रन्थ सूची /Bibliography of periodicals
C. जीवन- सम्बथी स्रोत /Biographical source
D. व्यापार ग्रन्थ सूची /Trade Bibliography
Answer : A. डायरेक्टरी /Directory

Q.12 : लाइब्रेरी हेरोल्ड (Library Herald) कहाँ से प्रकाशित होता है ?

A. Delhi
B. Kolkata
C. Bangalore
D. Lucknow
Answer : A. Delhi

Q.13 : निम्नलिखित में से कौन सा एक इलेक्ट्रॉनिक संसाधन नहीं है ?

A. e-book
B. Video Cassette
C. DVD
D. e-journal
Answer : B. Video Cassette

Q.14 : शब्दानुक्रमणिका (Concordance) का अर्थ है –

A. एक बहुभाषा शब्दावली/ A multi-language dictionary
B. वर्णमाला अनुक्रम की एक पुस्तक अथवा लेखक कार्य / An alphabetic index to a book or an author work
C. मुहावरों की व्याख्या / An explanation of idioms
D. वार्षिक रिपोर्ट / Annual report
Answer : B. वर्णमाला अनुक्रम की एक पुस्तक अथवा लेखक कार्य / An alphabetic index to a book or an author work

Q.15 : सूचना सेवाओं का आवश्यक पहलू है ?

A. सूचना की पुनः प्राप्ति /Retrieval of Information
B. सूचना का भंडार / Storage of Information
C. सूचना का संचार /Communication of Information
D. सूचना का संग्रह /Collection of Information
Answer : C. सूचना का संचार /Communication of Information

Q.16 : उत्तम सारांश (Abstract) का गुण कौन सा है ?

A. विश्वसनीयता / Reliability
B. प्राधिकार /Authority
C. प्रयोजनीयता /Applicability
D. संक्षिप्तता /Brevity
Answer : C. प्रयोजनीयता /Applicability

Q.17 : व्यवस्थित अनुक्रमण (Systematic Indexing) किस से संबंधित है ?

A. E. J. Coates
B. J. E. L. Farradane
C. H. P. Luhn
D. J. Keiser
Answer : D. J. Keiser

Q.18 : दस्तावेजों (documents) का विषय व्यवस्थापन (Subject arrangement) कहलाता है

A. सहायक अनुक्रम /Helpful Sequence
B. पक्ष अनुक्रम /Facet sequence
C. शाखीय अनुक्रम /Filiatory sequence
D. वर्णमाला अनुक्रम /Alphabetic sequence
Answer : C. शाखीय अनुक्रम /Filiatory sequence

Q.19 : “भू -भौतिकी (Geophysics)" की उत्पत्ति किसके परिणामस्वरूप हुई ?

A. संगलन /Fusion
B. पटलीभवन /Lamination
C. विखण्डन /Fission
D. ज्वालाश्मचय /Agglomeration
Answer : A. संगलन /Fusion

Q.20 : 'डबलिन कोर मेटाडाटा (Dublin Core Metadata)' में होते हैं

A. ll तत्त्व /ll elements
B. 13 तत्त्व / 13 elements
C. 15 तत्त्व / 15 elements
D. 10 तत्त्व /l0 elements
Answer : C. 15 तत्त्व / 15 elements

Q.21 : ‘XML’ का तात्पर्य है -

A. एक्सटेन्सिबल मार्कअप लैंग्वेज /Extensible Markup Language
B. एकर्ट्रामार्कअप लैंग्वेज /Xtra Markup Language
C. एक्स-रे मार्कअप लैंग्वेज /X-ray Markup Language
D. इनमें से कोई नहीं /None of these
Answer : A. एक्सटेन्सिबल मार्कअप लैंग्वेज /Extensible Markup Language

Q.22 : ‘e-ISBN’ में होते है -?

A. 11 digits
B. 12 digits
C. 14 digits
D. 13 digits
Answer : D. 13 digits

Q.23 : ‘SGML’ का तात्पर्य है -

A. Super Generalized Markup Language
B. None of these
C. Stanford General Medical Literature
D. Standard Generalized Markup Language
Answer : D. Standard Generalized Markup Language

Q.24 : CCF की संरचना में क्या प्रयोग होता है ?

A. ISO 9000
B. ISO 2709
C. ISO 2000
D. इनमें से कोई नहीं
Answer : B. ISO 2709

Q.25 : मेटाडाटा से सम्बन्धित कौन से तीन विशिष्ट तत्त्त OAI-PMH में प्रयोग किए जाते हैं ?

A. रिसोर्स, आइटम और रिकोर्ड /Resource, Item and Record
B. हेडर, मेटाडाटा और रिकोर्डस्‌ /Header, Metadata and Records
C. आइडेन्टिफायर, रिक्वेस्ट और रिस्पोन्स /Identifier, Request and Response
D. हैडर, रिकोर्ड और मेटाडाटा /Header, Record and Metadata
Answer : A. रिसोर्स, आइटम और रिकोर्ड /Resource, Item and Record