Multiple Choice Questions of Library & Information Science : Test-019


Q.01 : “VuFind” उपकरण का उपयोग किसमें किया जाता है ?

A. पुस्तकालय स्वचालन  /Library
B. डिजिटल पुस्तकालय प्रणाली / Digital Library System
C. पुस्तकालय साधन खोज प्रणाली / Library Resource Discovery System
D. संस्थागत संग्रह स्थान/ Institutional Repository
Answer : B. पुस्तकालय साधन खोज प्रणाली /Library Resource Discovery System

पुस्तकालयसाधन खोज प्रणाली में “VuFind” उपकरणका उपयोग किया जाता है, यह एक Open Source Library Search Engine है, जोसदैव प्रयोक्ता (User) केखोज और Browse Beyond  संसाधनों को परम्परागत Online Public Catalog तक पहुँचाता है, इसका विकास Villanova University Version1.0  द्वारा July 2010 में किया गया था.

Q.02 : विशेषज्ञों के पैनल और निर्णयों की आम सहमति पर आधारित शोध विधि कोकिस नाम से जाना जाता है ?

A.  एतिहासिक विधि  /Histrical Method
B. डेल्फी विधि / Delphi Method
C. व्यक्ति अध्यन विधि / Case Study Method
D. साक्षात्कार विधि /Interview Method
Answer : B. डेल्फी विधि / Delphi Method

Q.03 : देश भर में विभिन्न अकादमिक संस्थानों  (Academic Institutions) द्वारा जारी किए जाने वाले सभी शेक्षणिक उपाधियों (Academic Awards) का एक 24 x 7 ऑनलाइन स्टोर हाउस प्रदान करने के लिए यू. जी. सी. द्वारा की गई पहलका नाम क्या है ?

A. नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी/National Mission on Education Through Information and Connunication Technology (NMEICT)
B. नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी / National Academic Depository (NAD)
C. एच ई आई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल / HEI Online Registrationl Portal
D. स्वयम प्रभा / Swayam Probha
Answer : B. नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी / National Academic Depository (NAD)

Q.04 : निम्नलिखित में से कौन से सिद्धांत कर्मचारियों की अभिप्रेरणा (Motivation of Employees) से सम्बंधित नही  है ?

A. विलियम ओउची द्वारा प्रतिपादित प्रबंधन की जापानी शैली का “Z"सिद्धांत  /Theory “Z” of the Japanese style of ManagementPropounded by William Ouchi
B. डगलस मैक ग्रेगर का सिद्धांत “X” और “Y” / Theory “X” and “Y”fo Douglas McGregar
C. मेक्स वेयर का ब्यूरोक्रेटिक सिद्धांत / Max Weber’s Theoryof Bureauctatic Management
D. मैस्लो की आवश्यकता सिद्धांत का अनुक्रम / Maslow’s Hierarchyof Need Theory  
Answer : C. मेक्स वेयर का ब्यूरोक्रेटिक सिद्धांत / Max Weber’s Theoryof Bureauctatic Management

Q.05 : निम्नलिखित में से कौन समीक्षा प्रकार (Review Type) की सेवाये है ?          
 I.           समसायिक जागरूकता सूची /Current Awareness List     
    II.           दिशा रिपोर्ट /Trend Reports   
    III.           समाचार कतरन /News Clipings   
    IV.           यथास्थिति रिपोर्ट /State of the Art Report

A.(I) और (II) सही है.
B. (II) और (III) सही है.
C. (II) और (IV) सही है.
D. (I) और (IV) सही है.
Answer : D. (I) और (IV) सही है.
दिशा रिपोर्ट  (Trend Report) और यथा स्थति रिपोर्ट (State of the Art Report) ये दोनो समीक्षा प्रकार की सेवाएँ है , जबकि समसायिक जागरूकता सूचीएक होती है, तथा समाचार कतरन समाचार पत्र से सम्बंधित सूचना होती है न की समीक्षात्मक।

Q.06 : भारत में निम्नलिखित बोद्धिक संपदा अधिकारों (आई पी आर ) से संबंधितअधिनियमो को उनके अधिनियमन के वर्ष के अनुसार व्यवस्थित कीजिये ?         
  I.           प्रतिलिप्याधिकार अधिनियम /The Copy Right Act       
  II.           डिज़ाइन अधिनियम /The Design Act   
    III.           सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम /Information Technology Act    
   IV.           व्यापार और पन्य्वस्तु चिन्ह अधिनियम /Trade and MerchandiseMarks Act

A. (I), (II), (IV), (III)
B. (III), (II), (IV), (I)
C. (II), (I), (IV), (III)
D. (IV), (I), (II), (III)
Answer : C. (II), (I), (IV), (III)
The Copy Right : 1957, The Design Act : 1911, InformationTechnology Act : 2000, Trede and Merchandise Marks act :1958, Patent Act :1970, Insustrial Design : 2000, Geographical Insication of Goods 1999.   

Q.07 : सूचना साक्षरता मानक का प्रकाशन वर्ष है?

A. 1996
B. 2000
C. 1998
D. 1994
Answer : C. 1998

Q.08 : पुस्तकालय ज्ञान के प्रवेशद्वार' के रूप में (लाइब्रेरिज एज गेटवेज टू नॉलेज /Libraries as Gateways to Knowledge) किस दस्तावेज का शीर्षक है ?

A. राष्ट्रीय सूचना नीति, 1986 /National Information Policy, 1986
B. सूचना तकनीकी अधिनियम, 2000 /Information Technology Act, 2000
C. इनमें से कोई नहीं /None of these
D. राष्ट्रीय लाइब्रेरी ज्ञान आयोग, 2007 /National Knowledge Commission on Libraries, 2007
Answer : D. राष्ट्रीय लाइब्रेरी ज्ञान आयोग, 2007 /National Knowledge Commission on Libraries, 2007

Q.09 : IFLA का मुख्यालय (Headquarters) स्थित है -

A. पेरिस /Paris
B. द हेग/The Hague
C. वाशिंग्टन /Washington
D. लन्दन /London
Answer : B. द हेग/The Hague

Q.10 : राष्ट्रीय पुस्तकालय (भारत) का प्रथम लाइब्रेरियन कौन था ?

A. डी.बी. कृष्णा राव /D.B. Krishna Rao
B. एस. राधाकृष्णन / S. Radhakrishnan
C. मेलविल डेवी / Melvil Dewey
D. बी.एस. केसवन/B.S. Kesavan
Answer : D. बी.एस. केसवन/B.S. Kesavan

Q.11 : पुस्तकालय विज्ञान का कौन सा नियम सुलभ प्राप्ति और शेल्फ व्यवस्था (Open Access and Shelf Arrangement) की वकालत करता है ?

A. तृतीय नियम /Third Law
B. प्रथम नियम /First Law
C. द्वितीय नियम /Second Law
D. चतुर्थ नियम /Fourth Law
Answer : A. तृतीय नियम /Third Law

Q.12 : कौन सा एक भारत में राष्ट्रीय दस्तावेजीकरण (National Documentation)केन्द्र है ?

A. INSDOC
B. FID
C. UNESCO
D. NASDOC
Answer : A. INSDOC

Q.13 : CILIP किसका नया नाम है ?

A. LC
B. LA
C. ALA
D. ILA
Answer : B. LA

Q.14 : जॉन मैकफारलैन (John McFarlane) प्रथम लाइब्रेरियन थे

A.दिल्ली यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी के /Delhi University Library
B. इम्पीरियल लाइब्रेरी कलकत्ता के /Imperial Library Calcutta
C. बॉम्बे यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी के /Bombay University Library
D. दिल्‍ली पब्लिक लाइब्रेरी के /Delhi Public Library
Answer : B. इम्पीरियल लाइब्रेरी कलकत्ता के /Imperial Library Calcutta

Q.15 : 'सूचना का अधिकार विधेयक (Right to Information Bill)' भारत की संसद द्वारा कब अधिनियमित हुआ ?

A. 7 May, 2005
B. 12" October, 2005
C. 15" June, 2005
D. 22" June, 2005
Answer : C. 15" June, 2005

Q.16 : शोध (Research) किया जाता है ?
(i) नया ज्ञान प्राप्त करने के लिए /Generate new knowledge
(ii) सिद्धांत विकसित करने के लिए /Develop a theory
(iii) संचार कौशल विकसित करने के लिए /Develop communication skills
(iv) वर्तमान ज्ञान की पुनर्व्यख्या के लिए /Re-interpret existing knowledge

A. (ii), (iii) और (iv) सही हैं
B. (i), (ii) और (iii) सही हैं
C. (i), (ii) और (iv) सही हैं
D. (i), (iii) और (iv) सही हैं
Answer : C. (i), (ii) और (iv) सही हैं

Q.17 :MeSH किसका नाम है ?

A. मेडिकल लाइब्रेरी का /Medical Library
B. CSIR यूनिट का /CSIR Unit
C. ऑनलाइन डेटाबेस का / Online Database
D. नियंत्रित शब्दावली का /Controlled Vocabulary
Answer : D. नियंत्रित शब्दावली का /Controlled Vocabulary

Q.18 : विद्यानिधि (Vidyanidhi)' प्रोजेक्ट किसके लिए था

A. संस्थागत भंडार /Institutional Repository
B. पत्रिकाओं की डिजीटल लाइब्रेरी /Digital Library of Journals
C. इलेक्ट्रॉनिक शोध-प्रबन्ध और शोध-निबन्ध /Electronic Theses & Dissertations
D. डिजीटल पुरालेख /Digital Archive
Answer : C. इलेक्ट्रॉनिक शोध-प्रबन्ध और शोध-निबन्ध /Electronic Theses & Dissertations

Q.19 : 'राष्ट्रीय ज्ञान आयोग (National Knowledge Commission)" के बारे में क्या सही है ?
(i) इसकी स्थापना गुजरात सरकार द्वारा की गई ।
(ii) NKC के चैयरमैन : सैम पित्रोदा
(iii)NKC का कार्यकाल मार्च 2012 में पूरा हो गया । /The term of the NKC got over on March 2012
(iv) NKC द्वारा लाइब्रेरी से सम्बच्धित प्रावधानों की पूर्ण उपेक्षा की गई । /Provisions related to Libraries are totally ignored by NKC

A. B केवल (ii)
B. केवल (i) और (ii)
C. केवल (iii) और (iv)
D. सभी विकल्प सही हैं ।
Answer : A. B केवल (ii)

Q.20 : पत्रिका प्रकाशन के 'इम्पैक्ट फैक्टर (Impact Factor)" को जानने के लिए आप किन स्रोतों पर विमर्श करेंगे ?
(i) वेब ऑफ साइन्स /Web of Science
(ii) साइन्स डायरेक्ट /Science Direct
(iii) SCOPUS /SCOPUS
(iv) EBSCO /EBSCO

A. (i) and(iv)
B. (ii) and (ii)
C. (ii) and (iii)
D. (i) and (iv)
Answer : C. (ii) and (iii)

Q.21 : 'चरघातांकी वृद्धि (Exponential growth)' पद से तात्पर्य है -

A. गुणोत्तर श्रेढ़ी /Geometric Progression/td>
B. रेखीय वृद्धि /Linear growth
C. वितरण की सामान्य पद्धति /Normal mode of distribution
D. समांतर श्रेढ़ी /Arithmetic Progression
Answer : A. गुणोत्तर श्रेढ़ी /Geometric Progression

Q.22 : सूचना की कीमत (Price of information) का अध्ययन इसके अधीन होता है -

A. इन्फॉर्मेशन इकॉनोमिक्स Information economics
B. साइन्टोमेट्रिक्स /Scientometrics
C. बिब्लियोमेट्रिक्स /Bibliometrics
D. इकॉनोमिक्स ऑफ इन्फॉर्मेशन /Economics of information
Answer : D. इकॉनोमिक्स ऑफ इन्फॉर्मेशन /Economics of information

Q.23 : ज्ञान के विश्वसनीय और संक्षिप्त नवीन बॉडीज (Reliable and Concise New Bodies of Knowledge) को जाना जाता है

A. ग्रे सूचना /Grey information
B. संगठित सूचना /Organised information
C. उपयोगी सूचना /Useful information
D. समेकित सूचना /Consolidated information
Answer : D. समेकित सूचना /Consolidated information

Q.24 : . स्व-प्रकाशन (Self-publishing) का उदाहरण है -

A. ब्लागस्‌ /Blogs
B. डिजीटल भण्डार /Digital repositories
C. सॉफ्टवेयर /Software
D. इनमें से कोई नहीं /None of these
Answer : A. ब्लागस्‌ /Blogs/b>

Q.25 : वर्तमान सूचना स्थिति की व्याख्या में प्रयोग होने वाले पद है :
(i) इन्फॉर्मेशन रिपैकेजिंग /Information Repackaging
(ii) इन्फॉर्मेशन बूम /Information Boom
(iii) इन्फॉर्मेशन फ्लड /Information Flood
(iv) इन्फॉर्मेशन एक्सप्लोजन /Information Explosion

A. (ii), (iii) और (iv)
B. (i), (ii) और (iv)
C. (i), (iii) और (iv)
D. (i), (ii), (iii) और (iv)
Answer : A. (ii), (iii) और (iv)