Multiple Choice Questions of Library & Information Science : Test-010


Q.01 : निम्नलिखित सूचना प्रणालियों को उनके स्थापना दिवस के अनुसार व्यवस्थित करे :-


i. INIS
ii. AGRIS
iii. MEDLARS
iv. INSPEC
सही क्रम का चयन करे :-

A. (ii), (i), (iii), (iv)
B. (iv), (iii), (i), (ii)
C. (i), (iii), (iv), (ii)
D. (iii), (iv), (i), (ii)
Answer : B. (iv), (iii), (i), (ii)
INSPEC : 1898-1914, MEDLARS (Medical Literature Analysis and Retrieval System) : 1954, INIS (International Nuclear Information System) : 1970, IGRIS : 1974

Q.02 : Arrange the following Library software in ascending order according to their year of launching.


i. Php-MyLibrary
ii. ABCD
iii. Koha
iv. NewGanlib
सही क्रम का चयन करे :-

A. (iii), (i), (ii), (iv)
B. (iii), (ii), (i), (iv)
C. (iii), (iv), (i), (ii)
D. (iii), (i), (iv), (ii)
Answer : D. (iii), (i), (iv), (ii)
Koha : 1999, Php-My Library : 2004, New Genlib : 2005, ABCD : 2007.

Q.03 : आँकड़ा स्थानातरण प्रक्रिया में निम्नलिखित मे से किसमे विभिन्न हिस्सों के बीच बहु-सेतु है.?
In data transfer process, which of the following has multiple bridges between different parts?

A. फायरवाल/Firewalls
B. स्विचिंग पैकिट /Switching packets
C. हब/Hubs
D. सोफ्टवेयर/Software
Answer : C. हब/Hubs
फायरवाल/Firewalls : कम्प्युटर मे फायरवाल एक Security System नेटवर्क है।
स्विचिंग पैकिट /Switching packets : पैकेट स्विचिंग पैकेट के रूप में एक नेटवर्क मे डेटा को ट्रान्सफर करने की एक विधि है।

Q.04 : ZOTERO is a.

A. library management tool
B. statistical analysis tool
C. serial management tool
D. bibliographic reference management tool
Answer : D. bibliographic reference management tool

Q.05 : इंटरनेट वीडियो को डेस्कटॉप पर लाने या डाउनलोड करने के सरलतम उपाय को किस रूप मे जाना जाता है?
The easiest way to bring Internet video to one’s desktop or download is known as?

A. फ्लोगिंग/Flogging
B. पांडकास्टिंग/Podcasting
C. वोड़कास्टिंग/Vodeasing
D. ब्लॉगिंग /Blogging
Answer : C. वोड़कास्टिंग/Vodeasing

Q.06 : The bit number as defined in IP Address in Internet Protocol 4 is.

A. 16
B. 128
C. 64
D. 32
Answer : D. 32

Q.07 : “Internet Governance Guide for Libraries” is a publication of.

A. ALA
B. IFLA
C. UNESCO
D. OCLC
Answer : B. IFLA

Q.08 : “दा थर्ड वेव (The Third Wave)” नामक पुस्तक के लेखक है?

A. डेनियल बेल/Daniel Bell
B. एलिवन टाफ्लर/Alvin Toffler
C. डब्ल्यू आर एस्बी /W.R. Ashby
D. रोबर्ट टी क्रेग/Robert T. Craig
Answer : B. एलिवन टाफ्लर/Alvin Toffler

Q.09 : “लाई-फाई (Li-Fi)” शब्द को किसने गढ़ा (Coined)?

A. एफ डब्लू लंकास्टर/F. W. Lancauster
B. टिम ओ रिलाइ/Tim O’Relley
C. हेरोल्ड हेस/Harold Hass
D. मेरी पार्कर फोलेट/Mary Parker Follert
Answer : C. हेरोल्ड हेस/Harold Hass

Q.10 : i10-index किसने प्रतिपादित किया?

A. Scimago Jurnal and Country Rank
B. Web of Science
C. Scopus
D. Google Scholar
Answer : D. Google Scholar

Q.11 : “वेबस्टर्स थर्ड न्यू इंटरनेशनल डिक्शनरी ऑफ़ द इंग्लिश लेंग्वेज (Webster’s Third New International Dictionary of the English Language)” किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?

A. 1961
B. 1965
C. 1970
D. 1971
Answer : A. 1961

Q.12 : “Information Outlook” द्वि मासिक पत्रिका का ऑनलाइन प्रकाशन कौन करता है ?

A. IFLA
B. ALA
C. SLA
D. CILIP
Answer : C. SLA
SLA : Special Library Association स्थापना 1909 मैं के द्वारा की गई, इसका मुख्यालय में स्थित है । IFLA : The International Federation of Library Association and Institutions स्थापना 1927 मैं हुई, इसका मुख्यालय The Hague, Netherlands में स्थित है । ALA: American Library Association स्थापना 1876 मैं मैं हुई, इसका मुख्यालय शिकागो यूनाईटेड स्टेट्स में स्थित है । CILIP: Chartered Institute of Library and Information स्थापना 2002 मैं हुई, इसका मुख्यालय यूनाईटेड किंगडम लंदन में स्थित है, 1958 में इसे Institute of Information Scientists के नाम से जाना जाता था, तथा 1877 में यह Library Association के नाम से जाना स्थापित था ।

Q.13 : World Intellectual Property Organisation (WIPO) एक एजेंसी है।

A. ALA
B. IFLA
C. UNESCO
D. United Nations
Answer : D. United Nations
 World Intellectual Property Organisation (WIPO) , United Nations की एजेंसी है, इसका स्थापना 1967 में किया गया था । इसका मुख्यालय जेनेवा,स्वीटजरलैंड में स्थति है। अरुणाचल प्रदेश (2009)।

Q.14 : सन्दर्भ सेवा में न्यूनतम माथ्यम और अधिकतम सिध्दांतों (minimum middling and maximum theories) का प्रतिपादन किसने किया?

A. सी. एम. विन्चेल / C. M. Winchell
B. जेम्स आई वाईर / Jamuel Rothstein
C. सैमुअल रोथस्टीन / Samuel Rothstein
D. डी डब्ल्यू लेविस / D. W. Lewis
Answer : C. सैमुअल रोथस्टीन / Samuel Rothstein

Q.15 : “एपिग्राफ (Epigraph)” शब्द का अर्थ है ?

A. किसी पुस्तक में पूर्वयोजित आदर्श वाक्य या संक्षिप्त भूमिका / a motto or brief introduction prefixed to a book
B. पुस्तक पीठिका / Spine of a book
C. किसी विषय का सार/ essence of a subject
D. पर्चा/a pamphlet
Answer : A. किसी पुस्तक में पूर्वयोजित आदर्श वाक्य या संक्षिप्त भूमिका / a motto or brief introduction prefixed to a book

Q.16 : निम्नलिखित में से किसने सर्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम में पुस्तकालय उपकर (Library Cess) का प्रावधान नहीं है ?


i. केरल / Kerala
ii. कर्नाटक / Karnataka
iii. पश्चिम बंगाल / West Bengal
iv. महाराष्ट्र / Maharashtra
सही क्रम का चयन करे :-

A. (iii) और (iv)
B. (ii) और (iv)
C. (i) और (ii)
D. (i) और (iii)
Answer : A. (iii) और (iv)

Q.17 : निम्नलिखित राज्यों को उनके अपने सार्वजानिक पुस्तकालय अधिनियम अधिनियमित होने के वर्ष के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए ।


i. अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
ii. उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
iii. हरियाणा / Haryana
iv. ओडिशा / Orissa
सही क्रम का चयन करे :-

A. (iv), (iii), (ii), (i)
B. (iii), (iv), (ii), (i)
C. (ii), (iv), (iii), (i)
D. (i), (iii), (ii), (iv)
Answer : A. (iv), (iii), (ii), (i)
 हरियाणा (1979), ओडिशा (2001), उत्तर प्रदेश (2006), अरुणाचल प्रदेश (2009)।

Q.18 : निम्नलिखित पुस्तकालय को उनके प्राप्ति वर्ष के अनुसार व्यवस्थित कीजिए ।


i. Khuda Bakhsh Library, Patna
ii. Raja Library, Rampur
iii. Delhi Public Library, Delhi
iv. National Library of India, Kolkata
सही क्रम का चयन करे :-

A. (ii), (i), (iv), (iii)
B. (i), (ii), (iii), (iv)
C. (iii), (i), (ii), (iv)
D. (ii), (iii), (i), (iv)
Answer : A. (ii), (i), (iv), (iii)
 Raja Library, Rampur (1774), Khuda Bakhsh Library, Patna (1891), National Library of India, Kolkata (1948), Delhi Public Library, Delhi (1951)।

Q.19 : एन. डी. एल. इंडिया (NDLI- National Digital Library of India ) का निर्माण एव अनुरक्षण किसके द्वारा किया जाता है ?

A. आई. आई. टी. – गुवाहाटी/IIT Gautari
B. आई. आई. टी. – चेन्नई/IIT Chennai
C. आई. आई. टी. – रूडकी/IIT Roorkee
D. आई. आई. टी. – खड़गपुर/IIT Kharagpur
Answer : D. आई. आई. टी. – खड़गपुर/IIT Kharagpur

Q.20 : संसाधनों तक पहुँच के लिए प्राधिकृत प्रयोक्ताओं के प्रमाणीकरण के लिए इनिफ्ल्ब्रेट एक्सेस मेनेजमेंट फेडरेशन (INFED- INFLIBNET Access Management Federation) किस सोफ्टवेयर का प्रयोग करती है ?

A. कोहा / Koha
B. पी. एच. पी. माईलाइब्रेरी / Php-MyLibrary
C. शिब्बोलेथ / Shibboleth
D. न्युजेनलिव / NewGenLib
Answer : C. शिब्बोलेथ / Shibboleth

Q.21 : मितव्ययिता का सूत्र (Law of Parsimony) किससे सम्बंधित है ।

A. अभिधारण से / Postulates
B. आदर्शक सिद्धांत से/ Normative Principles
C. नियमों से / Rules
D. उपसुत्रो से / Canons
Answer : B. आदर्शक सिद्धांत से/ Normative Principles

Q.22 : लोकस (LOCKSS) की पहल किसने की ?

A. एम. आई. टी. लाइब्रेरीज़ /MIT Libraries
B. स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी/ Stanford University
C. यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाईकाटो / University of Waikato
D. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी/ Cambridge University
Answer : B. स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी/ Stanford University

Q.23 : पुस्तकालयों से सम्बंधित भारतीय मानकों (Indian Standards) के लिए उत्तरदायी समिति का नाम क्या है?

A. टी. सी 46 /TC 46
B. एम. एस.टी. 5/ MSD 5
C. बी. आई. एस. एस.-एल. आई. बी./ BIS-LIB
D. जेड 39/ Z 39
Answer : B. एम. एस.टी. 5/ MSD 5
MSD का पूरा नाम Management and System Division हैं , यह पुस्तकालयों सम्बन्धी भारतीय मानकों के लिये उत्तरदायी समिति हैं ।

Q.24 : विश्व पुस्तक एवं स्वत्वाधिकार दिवस किस दिन मनाया जाता हैं ?

A. 22 अगस्त
B. 23 अप्रैल
C. 23 मार्च
D. 20 मार्च
Answer : B. 23 अप्रैल

Q.25 : माध्य, माध्यिका और बहुलक (Mean, Median and Mode) हैं?

A. नियंत्रण प्रवृत्ति के मापक /Measures of Control Tendency
B. केन्द्रीय प्रवृत्ति के मापक / Measures of Central Tendency
C. विचलन के मापक / Measures of Deviation
D. प्रतिदर्शन के तरीके / Way of sampling
Answer : B. केन्द्रीय प्रवृत्ति के मापक / Measures of Central Tendency