पुस्तकालय नेटवर्क | Library Network


पुस्तकालय नेटवर्क (Library Network) एक अन्तसंबंधित पुस्तकालय प्रणाली है, जिसमे दो या दो से अधिक पुस्तकालय या सूचना केन्द्र अपने संसाधनों की सहभागिता हेतु एक दुसरे से जुड़े रहते है । पुस्तकालय नेटवर्क, पुस्तकालय सहयोग एवं सहभागिता का एक अवयव है जो सूचना, सामग्रीयो एवं सेवाओं के विनिमय के उद्देश्य से कम्पुटरो के द्वारा एक-दूसरे से जुड़े रहते है।

पुस्तकालय नेटवर्क की परिभाषा : (Definition of Library Network)

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के राष्ट्रीय आयोग के अनुसार :-
“दो-या-दो से अधिक पुस्तकालय या दूसरे संगठन, जो किसी समान कार्यात्मक उद्देश्य के लिए संचार के माध्यम से सूचना विनिमय के सामान्य प्रारूप के लिए कार्य कर रहे हैं। किसी नेटवर्क में सूचना तथा सेवाएँ, जोकि विभिन्न प्रकार के पुस्तकालय तथा संगठन के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराई जाती हैं, सम्मिलित होती हैं। पुस्तकालय विभिन्न सीमा क्षेत्र में स्थापित हो सकते हैं, लेकिन वे एक-दूसरे को सेवा देने के लिए तैयार हों। उनके द्वारा दी जाने वाली सूचनाओ के लिए कंप्यूटर तथा दूरसंचार का उपयोग एक साधन के रूप मे कर सकते है।“

टी जॉन के अनुसार:-
“पुस्तकालय नेटवर्क (Library Network) की परिघटना जो विगत दशक में प्रचलित हुई है। वह पुस्तकालय के स्थानीय रूप से सुविधाओं/सेवाओं को सुलभ करने की धारणा और प्रव्रत्ति से एक राष्ट्रीय सूचना संसाधन स्वरूप की दिशा में उन्मुख एवं प्रवत्त होती है, और साथ ही कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध होने से उस के अनुप्रयोग की दिशा मे भी प्रव्रत्ति हुई है, जिसके अभाव से सहकारी व्यवस्था जिसके द्वारा पुस्तकालयो के आन्तरिक स्वरूप में परिवर्तन स्थापित करना होता है, सम्भव नहीं हो सकेगा।”

विलियम ए काटज के अनुसार:-
“जब दो अथवा अनेक पुस्तकालय अपने संसाधनों के सहभागिता (साझेदारी) स्थापित करने का निर्णय करते है, पारस्परिक अधिग्रहण के कार्यक्रम को विकसित करते है, और अपने अनुभव एवं अन्य सामग्रीयो को एक साथ केन्द्रित करते है, जिससे एक प्रकार की सहभागिता की स्थापना होती है, तो इसे पुस्तकालय नेटवर्क (Library Network) कहते है ।

पुस्तकालय नेटवर्क के उद्देश्य:Objectives of Library Networks:

सूचना तथा ग्रन्थालय नेटवर्क के निम्नलिखित उद्देश्य हैं।

  1. ग्रन्थालयों/अभिलेखागारों (जो नेटवर्क में भाग लेती हैं) के बीच' लाइब्रेरी लोन' के द्वारा रिसोर्स शेयरिंग को बढ़ावा देना।.
  2. इन्फॉर्मेशन (सूचना) डॉक्यूमेण्ट के आदान-प्रदान के लिए क्षेत्रीय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय नेटवर्क के बीच एक समान सम्बन्ध स्थापित करना।.
  3. पुस्तकालयों से सम्बन्धित सूचना प्रसारण में वृद्धि लाने के लिए पुस्तकालय के कार्यों तथा उसके द्वारा प्रदत्त सेवाओं को कम्प्यूटराइज्ड कर इस प्रणाली को विकसित करना।.
  4. पुस्तकों/ग्रन्थों, सीरियल्स तथा नॉन-बुक मैटीरियल्स का बिब्लोग्राफिकल डेटाबेस तैयार करना, ताकि प्रलेखों/ग्रन्थों को सर्च करना तथा उन्हें प्राप्त करना आसान हो सके।.
  5. पुस्तकालयों के द्वारा ऑनलाइन सूचना सेवा प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट, विषय स्पेशलिस्ट तथा इंस्टीट्यूशन डाटाबेस तैयार करना।
  6. प्रलेखों/ग्रन्थों, सीरियल्स तथा नॉन बुक मैटीरियल्स के एकत्रीकरण को बढ़ावा देना और मूल्यवान पुस्तकों/ग्रन्थों के डुप्लीकेशन को रोकना।.
  7. इलेक्ट्रॉनिकी तथा उपकरणों की सहायता से डॉक्यूमेण्ट डिलीवरी को बढ़ावा देना।

पुस्तकालय नेटवर्क की आवश्यकता: Need of Library Networks:

सूचनां की तीव्र वृद्धि दर को देखते हुए निम्नलिखित कारणों से पुस्तकालय नेटवर्क की आवश्यकता महसूस होती है: -

  1. वर्तमान समय में कोई भी पुस्तकालय या सूचना केन्द्र अपने पाठकों को सभी उपलब्ध वांछित सूचनाएँ देने में असमर्थ है । अतः प्रतिभागी पुस्तकालयों के संसाधनों की परस्पर साझेदारी दारा पाठकों के आवश्यकता की पूर्ति एक सीमा तक की जा सकती है।
  2. पुस्तकालय नेटवर्क के जरिये सूचनाओं का सम्प्रेषण इतना तीव्र हो जाता है कि दूरस्थ पाठकों को भी कुछ ही क्षणों के भीतर वांछित सूचना प्राप्त हो जाती है, जो पुस्तकालय विज्ञान के चतुर्थ नियम को संतुष्ट करता है।
  3. इसके द्वारा डेटा प्रोसेसिंग का विकेन्द्रीकरण किया जा सकता है।
  4. पुस्तकालयों के वार्षिक बजट में होने वाली कमी के विकल्प के रूप में पुस्तकालय नेटवर्क कार्य कर सकता है।
  5. पुस्तकालय नेटवर्क, उपयोगकर्ताओं को एक भौगोलिक सीमा से मुक्त करता है।
  6. नेटवर्क के द्वारा सॉफ्टवेयर का अधिक-से-अधिक उपयोग संभव है।

भारत में पुस्तकालय नेटवर्क Library Networks in India:

Sr. No. Abbreviation of Library Networks Full Title of Library Networks Place Located Establishment Year Remark
01. BONET (BOSALA) Bombay Library Network Mumbai 1975 (1992) Read More
02. INFLIBNET Information and Library Network Ahmadabad 1991 Read More
03. PUNENET Pune Library Network Pune 1992 Read More
04. CALIBNET Calcutta Library Network Calcutta 1993 Read More
05. MALIBNET Madras Library Network Madras 1993 Read More
06. ADINET Ahmadabad Library Network Ahmadabad 1994 Read More
07. MYLBNET Mysore Library Network Mysore 1995 Read More
08. BALNET Bangalore University Academic Library Network Bangalore 1995 Read More
09. DELNET Developing Library Network New Delhi 1998-99 Read More
10. MANLIBNET Management Library Network New Delhi 2000 Read More
11. NODLIBNET National Open and Distance Learner’s Library and Information Network New Delhi 2007 Read More
12. INDOLIBNET Indore Library Network Indore ... Read More