Network | (नेटवर्क) | भौतिक रूप से पृथक- पृथक कम्प्यूटरो की प्रणाली जिसमें ये दूरसंचार की कडियों के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े होते हैं और जिसके द्वारा प्रत्येक सहभागिता दुसरे कम्प्यूटरो द्वारा
प्राप्त करने की सुबिधा होती हैं। दुसरे शब्दों में “सामान्य उद्देश्य के लिए ओपचारिक या अनोपचारिक रूप से एक-दुसरे से जुडी परस्पर सक्रियात्मक एकईयों की प्रणाली ।” |
---|---|---|
News Clipping | (समाचार कतरन) | समाचार पत्रों में प्रकाशित नवीन घटनाओ और कार्यकलापों की फाईल, जिसे सूचना की पुनः प्राप्ति के लिए उपयुक्त रीति से संभालकर रखा गया हो । |
Nodes | (नोड) | संघटक अवयवो क केन्द्र या केन्द्रेय अंग । |
Non-formal Education | (अनोपचारिक शिक्षा) | शिक्षा की ऐसी प्रणाली जिसमें छात्र/छात्राओं को स्वयं- अध्ययन एवं स्वयं निर्देशन के माध्यम से ज्ञान अर्जित करना पड़ता हैं । |