अनुच्छेद: 050
श्रीलंका संसार के सबसे अधिक सुंदर देशों में से एक देश माना जाता है । इसका क्षेत्र बहुत छोटा है । यह भारत के दक्षिण-पूर्वी
तट के समीप स्थित है तथा पाक जलडमरूमध्य इसे भारत से अलग करता है । यहाँ के निवासी इसे कभी-कभी इसके पुराने नाम से
बुलाते हैं जिसका अर्थ है 'स्वर्ण द्वीप' । सिंदबाद नाविक की कहानी में कहा गया है कि सिंदबाद यहाँ आया था और उसने इस
'सिरिनदीब' का नाम दिया था, जिसका अर्थ है “सौभाग्यशाली प्राप्ति” विषुवत् रेखा से बहुत दूर न होने के कारण श्रीलंका की जलवायु
उष्णकटिबंधीय है । यह पूरे वर्ष गरम रहता है और ग्रीष्म तथा शीत ऋतुओं में बहुत ही थोड़ा अंतर होता है । मानसून के दिनों में भारी
वर्षा होती है । इसलिए जलवायु गरम और नम है। इसके फलस्वरूप पेड़-पौधे बहुत अधिक हैं और द्वीप के अधिकांश भागों में
वन हैं । पेड़ों को काटकर रास्ता बनाए बिना उनमें से गुजरना कठिन है ।