अनुच्छेद: 049

आधा घंटे बाद, स्वामी अपने पिता के कमरे में हाथ में सलेट और पेंसिल के साथ तैयार होकर बैठ गया । पिता ने गणित की पुस्तक खोली और लिखवाना शुरू किया । “राम के पास दस आम थे जिनसे वह पंद्रह रूपए कमाना चाहता था । कृष्ण को केवल चार आम चाहिए थे ? कृष्ण को कितने रूपए देने होंगे ?” स्वामी सवाल की ओर बार-बार टकटकी लगाकर देखता । वह उसे जितनी बार पढ़ता, उसे उसमें एक नया अर्थ प्रतीत होता । आमों को सोचकर उसके मुँह में पानी आने लगा । वह समझ नहीं पा रहा था कि राम को दस आमों के लिए पंद्रह रूपए क्‍यों चाहिए थे ? यदि उसे पंद्रह रूपए चाहिए थे तो वह अवश्य ऐसा ही होगा । पिता ने समाचार-पत्र से निगाह उठाते हुए पूछा,
“क्या तुमने सवाल कर लिया?”
“पिताजी, क्या आम पके हुए थे?”
“पिता ने थोड़ी देर के लिए उसकी ओर देखा और फिर मुस्कुरा कर बोले, “पहले सवाल निकालो, फल पके हुए थे या नहीं, यह मैं तुम्हें बाद में बताऊँगा ।“


Q.01 : इस अवतरण से हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि?

A. स्वामी अपने पिता क पास सवाल निकाला करता था
B. स्वामी को गणित से अधिक और विषय पसंद थे
C. स्वामी गणित में रूचि नहीं थी
D. स्वामी को गणित में रूचि नहीं थी
Answer : A. स्वामी अपने पिता क पास सवाल निकाला करता था
 

Q.02 : “हर बार पढ़ने पर सवाल में उसे एक नया अर्थ मिलता |” इसका अर्थ है ?

A. स्वामी अन्य वस्तुओं के बारे में सोच रहा था
B. सवाल गलत लिखा गया था
C. सवाल बहुत कठिन था
D. स्वामी को सवाल पढ़ना नहीं आता था
Answer : A. स्वामी अन्य वस्तुओं के बारे में सोच रहा था

Q.03 : सवाल निकालने का प्रयत्न करते समय निम्नलिखित में से कौन-सा विचार स्वामी को नहीं सूझा ?

A. क्‍या राम, शंकर की तरह निर्दय था ?
B. क्या आम पके हुए थे ?
C. कृष्ण को केवल चार आम क्‍यों चाहिए थे
D. राम किस प्रकार का आदमी था ?
Answer : C. कृष्ण को केवल चार आम क्‍यों चाहिए थे
 

Q.04 : “यदि उसे पंद्रह रूपए चाहिए तो वह अवश्य ऐसा ही होगा ।” यहाँ 'वह' से तात्पर्य है?

A. स्वामी
B. राम
C. कृष्ण
D. शंकर
Answer : B. राम
   

Q.05 :  मैं तुम्हें बाद में बताऊँगा ।” स्वामी का पिता कहता है कि वह उसे बताएगा उसके ?

A. सवाल कर लेने के बाद
B. आम खा लेने के बाद
C. पुस्तक पढ़ लेने के बाद
D. सवाल लिख लेने के बाद
Answer : A. सवाल कर लेने के बाद


अपठित गद्यांश