अनुच्छेद: 046

एक दिन एक बकरी जंगल में घूम रही थी । वह घास खाने लगी तभी एक शेर वहाँ आ गया । बकरी विचलित नहीं हुई और वह शेर से लड़ने को तैयार हो गई । यह देखकर शेर बैठ गया और उसने कहा, “ऐ छोटी बकरी, घबरा मत! मैं तुझे अभी नहीं खाऊंगा । अगर तू मुझे तीन सत्य बातें बता दे, तो मैं तुझे क्षमा कर दूँगा ।”\
बकरी ने जल्दी से सोचा और कहा, “धन्यवाद महोदय! मैं कोशिश करूँगी पहली सत्य बात यह है कि अगर मैं वापस जाकर अपने मित्रों को बताऊँ कि मुझे एक शेर मिला था । उसने मुझे नहीं खाया: वे मेरा विश्वास नहीं करेंगें ।” “बिल्कुल सत्य है ।” शेर ने कहा । “दूसरी सत्य बात है कि अगर आप वापस जाकर अपने मित्रों को बतावें कि एक बकरी मिली थी और आपने उसे नहीं खाया, वे आपका विश्वास नहीं करेंगे ।” “तुम विल्कुल सत्य बोल रही हो ।” शेर ने कहा । “और श्रीमान्‌ तीसरी सत्य बात है कि आप यहाँ बैठकर ध्यानपूर्वक मेरी बातें सुन रहे हैं । इसका मतलब है कि आप वास्तव में भूखे नहीं हैं ।” “तुम फिर सत्य बोल रही हो ।” शेर ने कहा, “लेकिन इससे पहले कि मैं अपना विचार बदलूँ तुम यहाँ से भाग जाओं । दुबारा मैं तुमको क्षमा नही करूँगा ।” पुनः पकड़ने का अवसर मैं आपको नहीं दूँगी ।” भागती हुई बकरी ने कहा-“यह चौथा सत्य है ।”


Q.01 : “यह देखकर शेर बैठ गया ।” यहाँ पर 'यह' का तात्पर्य है कि बकरी ?

A. लड़ने को तैयार थी
B. घास खा रही थी
C. जंगल में घूम रही थी
D. बिलकुल अकेली थी
Answer : A. लड़ने को तैयार थी
 

Q.02 : तीसरा सत्य था कि ?

A. बकरी के मित्र उसकी बात का विश्वास नहीं करेंगे
B. बकरी भूखी थी
C. शेर गुस्से में था
D. शेर भूखा नहीं था
Answer : D. शेर भूखा नहीं था

Q.03 : मैं तुमको क्षमा नहीं करूँगा।” इसका तात्पर्य है कि “मैं तुमको......."

A. मार डालूँगा
B. छोड़ दूँगा
C. क्षमा कर दूँगा
D. भगा दूँगा
Answer : A. मार डालूँगा
 

Q.04 : “इसका पुनः मौका नही मिलेगा ।” इस कथन का आशय है कि?

A. बकारी जंगल में नहीं घूमेगी
B. बकरी पुनः शेर को मौका नहीं देगी
C. पुनः शेर बकरी को नहीं खाएगा
D. शेर पुनः बकरी की बात नहीं सुनेगा
Answer : B. बकरी पुनः शेर को मौका नहीं देगी
   

Q.05 :  इस कहानी मे बकरी ?

A. तेजतर्रार व धैर्यवान थी
B. बहादुर और मूर्ख थी
C. बुद्धिमान और भूखी थी
D. चालाक एवं धूर्त थी
Answer : A. तेजतर्रार व धैर्यवान थी


अपठित गद्यांश