अनुच्छेद: 045

हाथी के सम्बन्ध में सबसे अनोखी चीज उसकी सूँड़ है। यह उससे छोटे पेड़ के तने को चारों ओर लपेट कर, पेड़ को जड़ सहित उखाड़ सकता है । माता हथिनी अपनी सूँड़ का उपयोग अपने बच्चे को थपथपाने के लिए करती है । यदि हाथी को मक्खियाँ तंग करती हैं तो वह अपनी सूँड़ से धूल उठाकर फूँक से अपनी पीठ पर बिखेर देता है । मौसम गरम होने पर वह इसका उपयोग फुहारा स्नान के लिए करता है ।काम करते समय भारी-से भारी लट्ठा उठाकर उसे दूर ले जाता है । हाथी की सूँड़ मांसपेशियों का पुंज है, किन्तु यह बहुत कोमल भी है । लड़ाई के समय, हाथी अपनी सूँड़ को मोड़कर एक तरफ हटा लेता है । कुछ लोग सोचते हैं कि जैसे हम किसी नली से पानी पीते हैं, हाथी भी वैसे ही अपनी सूँड़ से पानी पीता है । यह सच नहीं है । हाथी अपनी सूँड़ का उपयोग पानी छिड़कने के लिए करता है । फिर वह पानी को अपने मुँह में उड़ेल देता है ।


Q.01 : हाथी की सूँड़ सबसे अधिक अनोखी है, क्योंकि ?

A. इसके द्वारा हाथी बहुत प्रकार के कार्य कर सकता है
B. यह मांशपेशियों का विशाल पुज है
C. यह देखने में बहुत अच्छी है
D. हाथी इससे पानी पी सकता और छिड़क सकता है
Answer : A. इसके द्वारा हाथी बहुत प्रकार के कार्य कर सकता है
 

Q.02 : हाथी पेड़ को उखाड़ सकता है ?

A. जमीन से उसकी जड़ों को खींचकर
B. पेड़ के चारों तरफ अपनी सूँड़ लपेटकर
C. अपनी सूँड़ से पेड़ के चारों ओर चक्कर देकर और फिर से उसे खींचकर
D. अपनी सूँड़ से पेड़ को धकेलकर
Answer : B. पेड़ के चारों तरफ अपनी सूँड़ लपेटकर

Q.03 : माता हथिनी अपनी सूँड़ का उपयोग करती है

A. प्यार दिखलाने के लिए
B. फुहारा-स्नान के लिए
C. मक्खियों को भगाने क॑ लिए
D. लट॒ठों को उठाना सिखाने के लिए
Answer : A. प्यार दिखलाने के लिए
 

Q.04 : लड़ाई में हाथी उपनी सूँड़ मोड़कर एक तरफ हटा लेता है, क्योंकि ?

A. वह लड़ाई से घबराता है
B. उसकी सूँड़ बहुत कोमल होती है
C. हाथी के लड़ने का यही तरीका है
D. उसकी सूँड़ बहुत लंबी होती है
Answer : B. उसकी सूँड़ बहुत कोमल होती है
   

Q.05 :  हाथी पानी पीता है-

A. पानी छिड़कने के लिए अपनी सूँड़ का उपयोग करके
B. अपने मुँह में पानी डालने के लिए अपनी सूँड़ का उपयोग करके
C. नली के रूप में अपनी सूँड़ का उपयोग करके
D. पानी चूसने क॑ लिए अपनी सूँड़ का उपयोग करके
Answer : B. अपने मुँह में पानी डालने के लिए अपनी सूँड़ का उपयोग करके


अपठित गद्यांश