अनुच्छेद: 040

जॉर्ज वाशिंगटन, अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति थे । जब वे केवल छह वर्ष के थे, उन्हें अपने पिता से उपहारस्वरूप एक छोटी कुल्हाड़ी मिली । जॉर्ज को वह कुल्हाड़ी अच्छी लगी और उसने उसे इस्तेमाल करने की सोची । वह बाग में गया । वहाँ उसने पहले छोटे-छोटे पौधों पर कुल्हाड़ी चलाई और फिर सेब के एक पेड़ पर । उस पेड़ का तना बड़ा मोटा था । इसलिए काफी गहरा कट जाने के बाद भी गिर न पाया । शाम को बाग में घूमते समय जब उनके पिता ने पेड़ की ऐसी हालत देखी तो उन्हें बहुत गुस्सा आया । उन्होंने चिल्‍लाकर पूछा, “यह किसने किया ? जिसने भी किया है आज उसकी खैर नहीं ।” जॉर्ज ने सब सुना । वे डरते-डरते पिता के पास आकर बोले, “यह मैंने किया है” और दंड की प्रतीक्षा करने लगे । उनके पिता उन्हें गोद में उठा कर बोले, “मुझे बड़ी प्रसन्‍नता है कि तुमने सच-सच बता दिया । मैं अपने सारे पेड़ों की हानि बर्दाश्त कर सकता हूँ, किन्तु अपने बेटे का झूठ बोलना नहीं ।”


Q.01 : जॉर्ज वाशिंगटन के पिता ने उनहें एक छोटी कुल्हाड़ी दी, क्योंकि ?

A. उनके बेटे ने उनसे कल्हाड़ी की माँग की थी
B. वे उससे पेड़ कटवाना चाहते थे
C. वे उसे एक उपहार देना चाहते थे
D. वे चाहते थे कि उनका बेटा अमेरिका का राष्ट्रपति बने
Answer : C. वे उसे एक उपहार देना चाहते थे
 

Q.02 : जॉर्ज वाशिंगटन ने सेब का पेड़ काटने का प्रयत्न किया, क्योंकि ?

A. उन्हें पेड़ काटने का शौक था
B. वे किसी बड़े पेड़ पर अपनी क॒ल्हाड़ी आजमाना चाहते थे
C. उनके पिता ने उन्हें पेड़ काटने के लिए कहा था
D. वे सेब खाना चाहते थे
Answer : B. वे किसी बड़े पेड़ पर अपनी क॒ल्हाड़ी आजमाना चाहते थे

Q.03 : जॉर्ज वाशिंगटन के पिता ने अपने बेटे को दंड नहीं दिया, क्योंकि ?

A. वे उन्हें बहुत प्यार करते थे
B. इन्हें लगा कि वह बहुत डर गया था
C. उन्हें प्रसन्‍नता हुई कि उनका बेटा सच बोला
D. उनके बेटे को उनका दिया उपहार पसंद आया
Answer : C. उन्हें प्रसन्‍नता हुई कि उनका बेटा सच बोला
 

Q.04 : जॉर्ज वाशिंगटन ने यह मान लिया कि उन्होंने पेड़ काटा है, क्योंकि ?

A. उन्हें सच बोलने से डर नहीं लगता था
B. वे यह दिखाना चाहते थे कि उन्हें कुल्हाड़ी का प्रयोग करना आ गया है
C. उन्हें अपने पिता से डर नहीं लगता था
D. वे अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति थे
Answer : A. उन्हें सच बोलने से डर नहीं लगता था
   

Q.05 :  जॉर्ज वाशिंगटन के पिता के इस कथन से-”मैं अपने सारे पेड़ों की हानि बर्दाश्त कर सकता हूँ किन्तु अपने बेटे का झूठ बोलना नहीं,” पता चलता है कि-

A. उन्हें अपने पेड़ों से बिल्कुल प्यार नहीं था
B. किसी भी चीज की अपेक्षा उन्हें अपने पेड़ अधिक प्रिय थे
C. उन्हें सच्चाई सबसे अधिक प्रिय थी
D. वे किसी को दंड देना नहीं चाहते थे
Answer : C. उन्हें सच्चाई सबसे अधिक प्रिय थी


अपठित गद्यांश