अनुच्छेद: 039

डैडालस और उसके बेटे इकारस को एक राजा ने एक टापू पर कैद कर लिया: किन्तु डैडालस चतुर आदमी था । उसने अपने बेटे से कहा, “हम यहाँ से बच निकलने का रास्ता खोज लेंगे ।” उसने बाँस की खपच्चियों में मोम से डैने चिपका कर पंखों का एक जोड़ा बनाया और उन्हें अपने बेटे के कंधों पर लगा दिया । उसने इकारस से कहा, “अब जाओं, किन्तु बहुत ऊँचे मत उड़ना, क्योंकि सूरज की गर्मी से मोम पिघल जाएगा और पंख गिर पड़ेंगे ।” इकारस उड़ चला । उसने महसूस किया है कि वह कितना खुश और आजाद है! वह अपने पिता की सलाह भूल गया और गिद्धों की भाँति ऊँचे उड़ने का फैसला किया । वह ऊँचे और ऊँचे उड़ता गया । सूरज की गर्मी से मोम पिघल गया और उसके पंख गिर पड़े । वह समुद्र में जा गिरा और डूब गया ।


Q.01 : डैडलस चतुर आदमी था, अतः

A. वह समुद्र में नहीं गिरा
B. वह बहुत ऊँचे नहीं उड़ा
C. उसे राजा ने कैद कर लिया
D. उसने पंख बनाए जिन्होंने इकारस को उड़ने में सहायता की
Answer : D. उसने पंख बनाए जिन्होंने इकारस को उड़ने में सहायता की
 

Q.02 : डेडालस और उसका बैटा टापू से बच निकलना चाहते थे, क्योंकि

A. वे पक्षियों की भाँति उड़ना चाहते थे
B. वे बहुत चतुर थे
C. वे टापू पर कैद थे
D. राजा ने उन्हें ऐसा करने की आज्ञा दी थी
Answer : C. वे टापू पर कैद थे

Q.03 : इकारस ने प्रसत्रता और स्वतंत्रता महसूस की, क्योंकि ?

A. उसके पंख मोम के बने थे
B. उसका पिता उसके साथ न था
C. वह कैद से छूटकर उड़ रहा था
D. उसके ऊपर सूरज चमक रहा था
Answer : C. वह कैद से छूटकर उड़ रहा था
 

Q.04 : इकारस समुद्र में जा गिरा, क्योंकि ?

A. वह बहुत नीचे उड़ा और पंखों ने काम नहीं किया
B. उसके पंख काफी मजबूत न थे और वे गिर गये
C. उसके पंख ठीक तरह नहीं लगे थे
D. वह बहुत ऊँचे उड़ा और सूरज की गर्मी से मोम पिघल गया और उसके पंख गिर पड़े
Answer : D. वह बहुत ऊँचे उड़ा और सूरज की गर्मी से मोम पिघल गया और उसके पंख गिर पड़े
   

Q.05 :  इकारस समुद्र में नहीं गिरता, यदि

A. वह अपने पिता की सलाह पर चलता
B. वह मजबूत और बहादुर होता
C. वह अपने पिता को साथ लेकर उड़ता
D. वह गिद्ध की तरह उड़ता
Answer : A. वह अपने पिता की सलाह पर चलता


अपठित गद्यांश