अनुच्छेद: 038

अधिकांश गाँव वाले गरीब और अज्ञानी हैं । किसान उत्तम बीज और खाद नहीं खरीद सकते, क्योंकि उन्हें हमेशा पैसे की तंगी रहती है । उन्हें साहूकार से रूपये उधार लेना पड़ता है जो उनकी गरीबी का फायदा उठाता है और भारी ब्याज वसूलता है । इस प्रकार किसानों की जिन्दगी कर्ज के बोझ के नीचे दब जाती है । अपनी अज्ञानता के कारण किसान खेती के नए-नए तौर तरीके नहीं सीख पाते । इसलिए वे अपने खेतों की उपज नहीं बढ़ा पते। नतीजा यह होता है कि उनकी आमदनी कम रहती है । सरकार इन आर्थिक समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रही है । इसके साथ-साथ लोगों को भी अपनी कठिनाइयों को दूर करने के लिए सख्त मेहनत करनी चाहिए । परस्पर सहयोग और मिल-जुलकर काम करने की भावना इन समस्याओं को सुलझाने में बहुत सहायक हो सकती है । यदि लोग खुशी-खुशी सहयोग करें तो कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसे प्राप्त न किया जा सके ।


Q.01 : किसान उत्तम बीज और खाद नहीं खरीद सकते, क्योंकि

A. उन्हें साहूकार से खरीदना पड़ता है
B. उनके पास पर्याप्त रूपये नहीं होते
C. सरकार उनकी समस्याओं को हल नहीं करती
D. उत्तम बीज और खाद आसानी से नहीं मिलते
Answer : B. उनके पास पर्याप्त रूपये नहीं होते
 

Q.02 : किसानों की आमदनी कम रहती है, क्योंकि ?

A. साहूकार भारी ब्याज वसूलता है
B. वे अपनी उपज नहीं बढ़ा पाते
C. उनके ऊपर भारी कर्ज चढ़ा रहता है
D. उन्हें उत्तम बीज और खाद नहीं मिलते
Answer : B. वे अपनी उपज नहीं बढ़ा पाते

Q.03 : गाँव वालों की समस्याएँ काफी हल हो सकती हैं, क्योंकि ?

A. सरकार उनकी सहायता करें
B. साहूकार भारी ब्याज नहीं वसूलें
C. लोग खुशी-खुशी परस्पर सहयोग करें
D. उन्हें उत्तम बीज और खाद दिलवाए जाएँ
Answer : C. लोग खुशी-खुशी परस्पर सहयोग करें
 

Q.04 : किसानों को खेती के नए तौर-तरीकों का ज्ञान नहीं होता

A. अज्ञानता के करण
B. कर्ज के कारण
C. खेती की कम पैदावार के कारण
D. आलस्य के कारण
Answer : A. अज्ञानता के करण
   

Q.05 :  इस गद्यांश का सबसे अधिक उपयुक्त शीर्षक है

A. किसानों का ऋण
B. खेती के नए तौर-तरीके
C. मेहनती किसान
D. किसानों की आर्थिक समस्याएँ
Answer : D. किसानों की आर्थिक समस्याएँ


अपठित गद्यांश