अनुच्छेद: 036

बहुत समय के बाद मनुष्य ने एक ऐसी चीज का आविष्कार किया जिसने दुनिया में यातायात के तौर-तरीके ही बदल दिए । यह पहिया था । हाँ, वह पहिया जिसे तुम बैलगाड़ी, बाइसिकिल, बस और ट्रेन सभी में लगा देखते हो । आज यह एक ऐसी मामूली चीज मालूम होती है कि लोग इसे एक बड़ा आविष्कार नहीं मानते । किन्तु मनुष्य को इस छोटी-सी चीज को बनाने और इसकी उपयोगिता को समझने में काफी समय लगा। पहले मनुश्य और जानवरों को भारी बोझ ढ़ोना पड़ता था । तुम अच्छी तरह कल्पना कर सकते हो कि यह कितना कठिन था । तब किसी ने देखा होगा कि एक गोल वस्तु चौरस वस्तु की अपेक्षा तेजी से आगे जाती है । पहली गाड़ी अवश्य ही एक लकड़ी के लट्ठे के समान दिखाई देती होगी, जिसमें लकड़ी के गोल टुकड़े लगे होंगे । आज यदि हमारे जीवन से पहिये को हटा दिया जाए तो हमारी पूरी सभ्यता ही रूक जाएगी ।


Q.01 : यदि पहिये को हमारे जीवन से हटा दिया जाए तो ?

A. जीवन बहुत जोखिम भरा हो जाएगा
B. मनुष्य बिल्कुल प्रगति नहीं कर सकेगा
C. वर्तमान सभ्यता समाप्त हो जाएगी
D. हमारे पास कोई काम नहीं रहा जाएगा
Answer : C. वर्तमान सभ्यता समाप्त हो जाएगी
 

Q.02 : आज पहिया एक महत्वपूर्ण आविष्कार नहीं लगता है, क्योंकि?

A. अब इसका प्रयोग आम बात है
B. पहिये का प्रयोग हाल ही में प्रारम्भ हुआ
C. सभी गाड़ियों में पहिये होते हैं
D. इसका आविष्कार बहुत पहले हुआ
Answer : A. अब इसका प्रयोग आम बात है

Q.03 : इस गद्यांश के लिए इसमें सबसे उपयुक्त शीर्शक कौन-सा होगा?

A. जानवर और पहिया
B. यातायात के साधन
C. मनुष्य और बैलगाड़ी
D. छोटा पहिया, बड़ा आविष्कार
Answer : D. छोटा पहिया, बड़ा आविष्कार
 

Q.04 : पहिये के आविष्कार के बाद?

A. मनुष्य को बोझ ढोने में कम शक्ति लगानी पड़ती थी
B. मनुष्य ने पहले से तेज भागना शुरू कर दिया
C. मनुष्य को बोझ नहीं ढोना पड़ता था
D. मनुष्य ने बोझ ढोने के लिए जानवरों का प्रयोग बन्द कर दिया ।
Answer : A. मनुष्य को बोझ ढोने में कम शक्ति लगानी पड़ती थी
   

Q.05 :  पहले-पहले मनुष्य ने पहिये के बारे में कैसे जानकारी प्राप्त की?

A. बिना पहिये की गाड़ी ढकेलकर
B. गोल वस्तु को लुढ़काकर
C. लकड़ी के चौरस टुकड़े को घसीटकर
D. जानवरों को बोझ ढोते हुए देखकर
Answer : B. गोल वस्तु को लुढ़काकर


अपठित गद्यांश