अनुच्छेद: 035

मनुष्य के विकास में शिक्षा का एक महत्वूपूर्ण स्थान है । शिक्षा द्वारा मनुष्य का मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है । शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है । यह अत्यन्त आवश्यक है कि पुरूष और स्त्रियाँ दोनों ही समान रूप से शिक्षा प्राप्त करें । यदि स्त्रियाँ शिक्षित नहीं की गई तो हमारा आधा समाज पिछड़ा ही रहेगा । आजकल संसार के अनेक भागों में स्त्रियों की शिक्षा के अच्छे परिणाम हम देख सकते हैं । इसका ही परिणाम है कि उनके बुरे रीति-रिवाज और अंध-विश्वास समाज में बहुत तेजी से दूर होने लगे हैं । राष्ट्रीय विकास के हर क्षेत्र में स्त्रियाँ पुरूषों के कंधों-से-कंधा मिलाकर काम कर रही हैं और बराबर की जिम्मेदारी निभा रही हैं ।


Q.01 : शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है, क्योंकि ?

A. वह अंध-विश्वासी बना रहता है
B. वह अपनी जीविका पैदा नहीं कर सकता
C. उसकी मानसिक शक्तियाँ विकसित नहीं हो पातीं
D. वह कठिन परिश्रम नहीं करता ।
Answer : C. उसकी मानसिक शक्तियाँ विकसित नहीं हो पातीं
 

Q.02 : स्त्री-शिक्षा के कौन-से अच्छे परिणाम हैं ?

A. स्त्रियाँ बहुत सारा धन कमा रही हैं
B. स्त्रियों को नौकरियाँ मिल रही हैं
C. लड़कियाँ स्कूलों में जा रही हैं
D. अंध-विश्वासों और बुरे रीति-रिवाजों का तेजी से सफाया हो रहा है
Answer : D. अंध-विश्वासों और बुरे रीति-रिवाजों का तेजी से सफाया हो रहा है

Q.03 : स्त्रियाँ पुरूषों के साथ बराबर की जिम्मेदारी निभा रही हैं, क्योंकि ?

A. वे शिक्षित हैं
B. वे पुरूषों के बराबर हैं
C. वे बहुत सारा धन कमा रही हैं
D. वे अंध-विश्वासी हैं ।
Answer : A. वे शिक्षित हैं
 

Q.04 : स्त्रियों का शिक्षित होना आवश्यक है, क्योंकि?

A. स्त्रियाँ स्वभाव से ही अंधविश्वासी होती हैं
B. स्त्रियों को काम करना पसन्द हैं
C. स्त्रियाँ अकेले ही समाज की बुराइयों को दूर कर सकती हैं
D. पूरे समाज के शिक्षित होने पर ही उत्रति हो सकती है।
Answer : D. पूरे समाज के शिक्षित होने पर ही उत्रति हो सकती है।
   

Q.05 : शिक्षा मनुष्य के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि?

A. वह पशु को मनुष्य बनाती है
B. वह राष्ट्र को विकसित करती है
C. इससे मनुष्य की मानसिक और बौद्धिक शक्ति का विकास होता है
D. यह स्त्रियों के लिए आवश्यक है ।
Answer : C. इससे मनुष्य की मानसिक और बौद्धिक शक्ति का विकास होता है


अपठित गद्यांश