अनुच्छेद: 033
भारत की सभ्यता संसार की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है । विद्या का केन्द्र होने के कारण अनेक देशों से लोग यहाँ के महान गुंरुओं से पास शिक्षा प्राप्त करने आते थे ।
उन दिनों भारत व्यापार एवं वाणिज्य का भी केन्द्र था । भारतीय वस्तुएँ विश्व भर में प्रसिद्ध थी । पूर्व तथा पश्चिम से व्यापारी स्थल-मार्ग तथा समुद्री-मार्ग से भारतीय माल
खरीदने आते थें । भारत अब फिर वाणिज्य और उद्योग का केन्द्र बन रहा है । अनेक देशो को भारतीय वस्तुएँ भेजी जाती है । भारतीय तकनीशियन एवं वैज्ञानिक भारत से
बाहर अनेक देशो मे काम कर रहे है ।