अनुच्छेद: 029

अफ्रीका में तेजी से फैल रही केले की बीमारियाँ लगभग 3 करोड लोगो के लिए संकट बन रही हैं, जो भोजन और आमदनी के लिए इस फल पर निर्भर हैं । तेजी से फैल रही इस बीमारी को रोकने के लिए वैज्ञानिकों ने नीति निर्माताओं के साथ एक आपात बैठक की । उन्होने पाया कि यह बीमारी असाध्य है । इसलिए उन्होने सशक्त उपाय करने का परामर्श दिया जैसे केले के बडे-बडे खेतो की खुदाई करना, कीटनाशकों का छिडकाव करना अथवा पौधों को जला देना । उन्हें लगा कि यदि समय पर कदम न उठाए गए, तो यह बीमारी एक महामारी की भाँति फैल जाएगी और 9० प्रतिशत फसल बरबाद हो जाएगीं ।


Q.01 : लेखक ने क्‍यों कहा कि केले की बीमारी लोगो के लिए संकट बन रही थी ?

A. यह जल्‍दी ही लोगो में फैल जाएगी और उन्हें मार देगी
B. यह जल्‍दी ही फसल बरबाद कर देगी जो लोगो के भोजन और आमदनी का साधन है
C. पेड विषाक्त हो जाएगें
D. इससे लोगो मे संक्रमण फैल जाएगा
Answer : B. यह जल्‍दी ही फसल बरबाद कर देगी जो लोगो के भोजन और आमदनी का साधन है
 

Q.02 : वैज्ञानिको नें आपात बैठक क्‍यों की ?

A. समस्या का समाधान ढूढने के लिए
B. सरकार को बताने के लिए कि उन्होने बीमारी का इलाज ढूँढ लिया
C. सरकार से कोई पुरस्कार पाने के लिए
D. सरकार को बताने के लिए कि समस्या बडी गम्भीर है
Answer : A. समस्या का समाधान ढूढने के लिए

Q.03 : बीमारी की रोकथाम के लिए वैज्ञानिकों ने सुझाव दिया कि-

A. सभी लोगो को किसी अन्य स्थान पर बसाया जाए
B. लोगो की आजीविका के लिए कुछ भिन्‍न रोजगार दिए जाएँ
C. लोग खेतो में कुछ अन्य पौधे उगाएँ
D. सभी प्रभावित पौधो को जला दिया जाए या उन पर कीटनाशक छिडका जाए
Answer : D. सभी प्रभावित पौधो को जला दिया जाए या उन पर कीटनाशक छिडका जाए
 

Q.04 : महामारी का आशय है

A. बहुत शीघ्र फैलने वाला रोग
B. सूखा
C. पौधों के इलाज का एक तरीका
D. केवल मनुष्यों पर आक्रमण करने वाला कोई रोग
Answer : A. बहुत शीघ्र फैलने वाला रोग
   

Q.05 :  निम्नलिखित में से किस वाक्य में सशक्त शब्द का प्रयोग अवतरण में प्रयुक्त इस शब्द के समान हुआ ?

A. अमेरिका से लौटने पर उसे कोई नही पहचान पाया क्योकि उसमें सशक्त परिवर्तन आ गया था
B. स्वाइन फ्लू को फैलने पर बीमारी के फैलने से बचाने के लिए सरकार को सशक्त कदम उठाने पड़े
C. आग इतनी सशक्त थी कि देखते ही देखते सारा भवन राख में बदल गया
D. गाँव मे फैक्ट्री बन जाने के बाद लोंगो के जीवन में सशक्त परिवर्तन आ गया
Answer : B. स्वाइन फ्लू को फैलने पर बीमारी के फैलने से बचाने के लिए सरकार को सशक्त कदम उठाने पड़े


अपठित गद्यांश