अनुच्छेद: 028

वर्ष 2007 में भारत खरबपति देशों के क्लब में शामिल होने वाला 11 वाँ राष्ट्र बन गया । यह अपनी ही पीठ थपथपाने का अवसर था । परन्तु विशेषज्ञों का मानना है, कि हमने अपने आपको कुछ जल्दी ही बधाई दे दी । देश आज भी गरीबी, अमीरी, जाति और वर्गभेद से और ऐसी अनेक बुराइयो से पीडित है, इसलिए यह हम सब के लिए लज्जा की बात है ।


Q.01 : वर्ष 2007 में कौन सी महत्वपूर्ण घटना घटी ?

A. भारत ने 141 देशो का एक खरब डॉलर का ऋण दिया ।
B. भारत एक खरब ऋण देने वाला 11 वॉ देश बन गया ।
C. भारत 11 सम्पन्न देशों मे आ गया जिनके पास एक खरब से अधिक डॉलर थे ।
D. भारत 11 वॉ देश बन गया जहाँ कोई गरीब नही रहा ।
Answer : C. भारत 11 सम्पन्न देशों मे आ गया जिनके पास एक खरब से अधिक डॉलर थे ।
 

Q.02 : जब लेखक कहता है कि हमने अपने आपको कुछ जल्‍दी ही बधाई दे दी तो उसका आशय है कि ?

A. भारतीयो ने बहुत सुबह एक दूसरे को बधाई दी
B. भारत को धनी देशो में गिने जाने का गर्व था
C. हमे तभी खुशी मनानी चाहिए जब देश में कोई गरीब न हो
D. लोगो को देर शाम को ही एक दूसरे को बधाई देनी चाहिए थी
Answer : C. हमे तभी खुशी मनानी चाहिए जब देश में कोई गरीब न हो

Q.03 : लेखक द्वारा प्रयुक्त किन शब्दो का अर्थ है “प्रसन्‍नता अनुभव करना”

A. अपनी पीठ थपथपाना
B. कुछ जल्दी ही बधाई देना
C. भारत खरबपति देशो के क्लब में शामिल होने वाला 11 वॉ देश बन गया
D. देश अब भी गरीबी से पीडित है
Answer : A. अपनी पीठ थपथपाना
 

Q.04 : लेखक के अनुसार भारत के लिए लज्जा की बात है ।

A. भारत बहुत जल्दी अमीर बन गया
B. लोग अब भी दुखी हैं
C. केवल कुछ लोग ही अमीर हैं
D. सरकार ने सबको रोजगार नही दिया
Answer : B. लोग अब भी दुखी हैं
   

Q.05 :  निम्नलिखित वाक्यो में से किस वाक्य में बुराई शब्द अवतरण में प्रयुक्त शब्द के समान ही अर्थ दे रहा है ।

A. रावण बुराइयो का राजा था ।
B. बाल-विवाह एक बुराई है
C. दूसरों को सताते हुए हम बुराई वाले तरीके अपनाते हैं
D. माता-पिता का अनादर करना बुराई का काम है
Answer : B. बाल-विवाह एक बुराई है


अपठित गद्यांश