अनुच्छेद: 027
वास्को-डि-गामा ने अपने दो आदमी कालीकट के राजा के पास यह बताने भेजे कि वह समुद्र के रास्ते पुर्तगाल से आये हैं, और पुर्तगाल के राजा ने एक पत्र दिया है ।
कालीकट के राजा ने उत्तर दिया कि वास्को-डि-गामा का स्वागत है, और उसने अपने अधिकारी भेजकर उसे अपने महल में बुलवाया । वास्को-डि-गामा नें अपने सबसे
अच्छे कपडे पहने, अपने साथ तेरह आदमियों को लिया और चल पडा । वह एक प्रकार की ढोई जाने वाली कुर्सी पह बैठा जिसे पालकी कहा जाता है ।
यह एक प्रकार का बक्सा था, जिसमें एक खिडकी थी और एक बैठने के लिए एक आसन था । उसके सामने एक डंडा निकला था और एक डंडा पीछे, और इन्ही डंडो के
सहारे उसे लोगो के कंधो पर उठाया गया ।