अनुच्छेद: 026

कभी-कभी रेगिस्तान में गर्म बालू की ऑधी चलती हैं । रेगिस्तान में बालू की ऑधी जोरों की आती हैं । हवा आग की तरह गर्म हो उठती है । हवा के साथ-साथ बालू भी ऊपर उठने लगती है । बालू इतनी गर्म और इसकी रफ्तार इतनी तेज होती है, कि वर्णन नही किया जा सकता है । आदमी की आँखो और कानो के अलावा गले में भी बालू घुस जाती है। ऊँटो को किसी तरह यह बात पहले ही मालूम हो जाती है, कि ऑधी आने वाली है । बस, वे हवा की ओर पीठ करके बैठ जाते है, और अपना मुँह बालू में घुसा लेते है । जब ऑधी गुजर जाती है तब वे सुरक्षित उठ खडे होते है । ऑधी आने पर रेगिस्तान में यात्रा कर रहे यात्री भी अपने चेहरों पर कपडा लपेट लेते है, और पेट के बल पर धरती पर लेट जाते है । गर्म बालू की ऑधी उन के ऊपर से गुजर जाती है । जो लोग ऐसा नही करते वैसे लोगो का मरना निश्चित है । रेगिस्तान में यात्रा करने वाले बददुओं जो खानाबदोश जाति के है, जिनको को यह जानकारी रहती है और वे सावधानी बरते है।


Q.01 : बालू की ऑधी कहाँ चलती है ?

A. रेगिस्तान में
B. नखलितस्तान में
C. पाकिस्तान में
D. तुर्कीस्तान में
Answer : A. रेगिस्तान में
 

Q.02 : रेगिस्तान में ऑधी की सूचना सबसे पहले किसे प्राप्त हो जाती है ?

A. यात्रियों को
B. ऊँटो को
C. रेगिस्तान के लोंगों को
D. बद्दुओ को
Answer : B. ऊँटो को

Q.03 : ऊँट अपना मुँह कब बालू में घुसा लेते है ?

A. जब ऊँट को प्यास लगती है
B. जब वे यात्रा में थक कर आराम करना चाहते हें
C. जब गर्म बालू की ऑधी आने वाली होती है
D. जब कोई उन पर सवार होना चाहता है
Answer : C. जब गर्म बालू की ऑधी आने वाली होती है
 

Q.04 : ऑधी आने पर रेगिस्तान मे यात्री पेट के बल लेट जाते है, क्योकि नही लेटने से-

A. गर्म बालू उनके मुँह मे घुस जाएगी
B. गर्म बालू की ऑधी उनके ऊपर से गुजर जाऐगी
C. वे जल जाएँगे
D. उनके मुँह-कान में गर्म बालू घुस जाएगी
Answer : D. उनके मुँह-कान में गर्म बालू घुस जाएगी
   

Q.05 :  रेगिस्तान की ऑंधी मे बालू गर्म हो जाती है, क्योकि ?

A. हवा आग की तरह गर्म हो जाती उठती है
B. बालू भी हवा की तरह गर्म हो उठती है
C. ऑधी मे आग रहती है
D. गर्म हवा के साथ बालू भी गर्म हो जाती है
Answer : A. हवा आग की तरह गर्म हो जाती उठती है


अपठित गद्यांश