अनुच्छेद: 024

एक मंत्री जब जेल का निरीक्षण कर रहे थे, तो उन्होनें वहाँ जेल की कोठरी में एक जवान अपराधी को देखा । मंत्री ने कैदी से पूछ कि उसने कौन-सा अपराध किया है ? कैदी ने बताया, “मैं तो खाली गली में घूम रहा था कि मैंने जमीन पर एक रस्सी का टुकड़ा देखा । मैंने सोचा, वह किसी के काम का नहीं है । मैंने उसे उठा लिया और घर ले गया । मंत्रीजी उसकी बात सुनकर आश्चर्य में पड़ गये । उनको उस पर दया आ गई । उन्होंने जेल अधीक्षक से पूछा, “क्या इस जवान को कैद करना ठीक है ? उसने तो केवल पुरानी रस्सी का टुकड़ा उठा लिया था ।” जेल अधीक्षक ने उत्तर दिया, “कृपया आप उससे पूछें कि रस्सी से क्या बँधा हुआ था ? मंत्री महोदय ने उस जवान आदमी से पूछा, अच्छा बताओं, उस रस्सी से कुछ बँधा हुआ था ? बदकिस्मती से उस रस्सी से एक गाय बँधी हुई थी, महोदय, उस जवान ने उत्तर दिया ।


Q.01 : मंत्री महोदय ने जवान कैदी को कब देखा ?

A. जेल का निरीक्षण करते समय
B. गली में घूमते समय
C. जवान आदमी को गाय ले जाते समय
D. जवान आदमी को रस्सी का टुकड़ा उठाते समय
Answer : A. जेल का निरीक्षण करते समय
 

Q.02 : कैदी का पहला उत्तर सुनकर मंत्रीजी

A. चिढ़ गये
B. प्रसन्‍न हो गये
C. भड़क गये
D. आश्चर्य में पड़ गये
Answer : D. आश्चर्य में पड़ गये

Q.03 : मंत्री जी ने जेल अधीक्षक से पूछा

A. क्या जवान आदमी को कैद करना ठीक है ?
B. क्‍या रस्सी का टुकड़ा कैदी का था ?
C. क्या जवान आदमी को छोड़ना है ?
D. रस्सी से क्या, गाय बँघी थी ?
Answer : A. क्या जवान आदमी को कैद करना ठीक है ?
 

Q.04 : जवान आदमी ने रस्सी को इसलिए उठाया, क्योंकि

A. उसे गाय को बाँधने के लिए रस्सी चाहिए थी
B. उसे रस्सी बहुत पसंद थी
C. रस्सी से एक गाय बँधी थी
D. रस्सी किसी के काम की नहीं थी
Answer : D. रस्सी किसी के काम की नहीं थी
   

Q.05 :  “बदकिस्मती से उस रस्सी से एक गाय बँधी हुई थी, महोदय” इस वाक्य से हमें ज्ञात होता है कि कैदी

A. निर्दोश था
B. चालाक था
C. ईमानदार था
D. झूठा था
Answer : B. चालाक था


अपठित गद्यांश