अनुच्छेद: 021

मनुष्य एक ओर तो विज्ञान पर निर्भर होता चला गया और दूसरी ओर उसका लोभ भी बढ़ता गया । उसकी शारीरिक शक्ति भी घटती चली गई । अब दस-पाँच कोस चलना भी उसके लिए दूभर हो गया । उससे अब न गर्मी सहन होती है न सर्दी । भारीरिक परिश्रम का उसके जीवन से लोप होता जा रहा है । अधिकांश काम वह कमीशन से करने लगा है । इससे उसका बौद्धिक व्यायाम बढ़ गया है । बौद्धिक व्यायाम ने उसके मस्तिष्क में तनाव पैदा कर दिया है । इस तनाव ने उसे अनेक बीमारियों का शिकार बना दिया है ।


Q.01 : किसके साथ मानव की विज्ञान पर निर्भरता बढ़ी है ?

A. मशीन के साथ
B. उसके लालच के साथ
C. शारीरिक शक्ति के साथ
D. मानसिक कमजोरी के साथ
Answer : B. उसके लालच के साथ
 

Q.02 : मनुष्य की शारीरिक शक्ति क्‍यों घट गई ?

A. वह दूध-घी नहीं खाता
B. वह शारीरिक परिश्रम नहीं करता
C. वह सर्दी-गर्मी सहन नहीं करता
D. उसे अनेक बीमारियाँ हो गई हैं।
Answer : B. वह शारीरिक परिश्रम नहीं करता

Q.03 : आदमी के लिए दस कोस भी पैदल चलना मुश्किल हो गया, क्योंकि

A. वह इतना कमजोर है कि पैदल नहीं चल सकता
B. वह गर्मी-सर्दी बर्दाश्त नहीं कर सकता
C. वह प्रायः बीमार रहता है
D. उसके जीवन से शरीर-श्रम बिल्कुल गायब हो गया है।
Answer : D. उसके जीवन से शरीर-श्रम बिल्कुल गायब हो गया है।
 

Q.04 : आजकल मनुष्य किस पर निर्भर हो गया है ?

A. शारीरिक शक्ति
B. बौद्धिक शक्ति विज्ञान
C. विज्ञान
D. गर्मी-सर्दी
Answer : C. विज्ञान
   

Q.05 :  आजकल मनुष्य अधिकांश काम किससे करता है ?

A. हाथों से
B. ट्रैक्टर से
C. मस्तिष्क से
D. मशीनों से
Answer : D. मशीनों से


अपठित गद्यांश