अनुच्छेद: 016
यह संसार विशाल हैं विश्व में सात महादेश है । उनमें एशिया सबसे बडा महादेश है । हमारा देश भारतबर्ष एशिया महादेश के अन्तर्गत ही है ।
भारत एक विशाल देश है । इसकी आबादी लगभग 4 अरब 20 करोड हो चुकी है । इस देश मे हिन्दू, मुसलमान, सिक्ख,, ईसाई आदि भिन्न-भिन्न
धर्म वाले रहते है । सभी आपस में मिलकर रहते है।
भारत कृषि-प्रधान देश है । यहाँ की आबादी का 70 प्रतिशत भाग कृषि पर निर्भर है । यहाँ की अधिकतर जनता गाँवो में रहती है, और उनका
जीवन-यापन कृषि से होता है । यहाँ के किसान गेहूँ, चना, धान, दलहन, तेलहन, मसाले आदि खाद्य-पदार्थो का उपजाते है । आम, अमरुद,
सेब, नारगी, केला, पपीता आदि फल भी यहाँ पैदा होते है ।\
इस देश में अनेक पर्व-त्योहार मनाये जाते है, जैसे- होली, दशहरा, दीपावली, ईद, क्रिसमस आदि । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के रुप में
तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवश के रुप में मनाया जाता है । ये दोनों राष्ट्रीय त्योहार है ।
इस देश में विविध जातियाँ निवास करती हैं । विभिन्न भाषा-भाषी, रंग-रुपए खान-पान, धर्म-संस्कृति वाले लोग यहाँ के नागरिक है ।
भारत हमारी जननी है, हमारा देश है, हमारा राष्ट्र है ।