अनुच्छेद: 015

इसलिंगटन नामक नगर में एक व्यक्ति रहता था । वह व्यक्ति बहुत ही सज्जन तथा ईश्वर से डरने वाला था । वह नंगे व्यक्तियो को कपडे दिया करता था । उस नगर में बहुत से कुत्ते थे, एक कुत्ते के साथ उसकी मित्रता हो गई, वह कुत्ता कुछ दिन बाद पागल हो गया और उसने उस सज्जन व्यक्ति को काट लिया, प्रत्येक व्यक्ति ने यह कहा कि निश्चय ही वह सज्जन मर जायेगा, किन्तु सबसे बडा आश्चर्य यह हुआ कि वह व्यक्ति बच गया और कुत्ता मर गया ।


Q.01 : सज्जन व्यक्ति किस नगर में रहता था ?

A. इंगलैण्ड में
B. इसलिंगटन में
C. पेरिस में
D. सिंगापुर में
Answer : B. इसलिंगटन में
 

Q.02 : सज्जन व्यक्ति नंगे व्यक्तियो के साथ क्‍या करता था ?

A. मारता था
B. गाली देता था
C. खाना खिलाता था
D. कपडें देता था
Answer : D. कपडें देता था

Q.03 : सज्जन व्यक्ति की मित्रता किससे हुई ?

A. कुत्ते से
B. गधे से
C. शेर से
D. हाथी से
Answer : A. कुत्ते से
 

Q.04 : सज्जन व्यक्ति को किसने काट लिया ?

A. आदमी ने
B. घोडे ने
C. पागल कुत्ते ने
D. सॉप ने
Answer : C. पागल कुत्ते ने
   

Q.05 :  कौन मर गया ?

A. सज्जन व्यक्ति
B. पागल कुत्ता
C. घोडा
D. इनमे से कोई नहीं
Answer : B. पागल कुत्ता


अपठित गद्यांश