अनुच्छेद: 013

रोजर बैकर प्रथम व्यक्ति था, जिसने हवा में उडने की कल्पना की । वह अंग्रेज साधू था, उसका विचार था कि मनुष्य भी बनावटी पंख लगाकर पक्षियों की तरह उड सकता है । इटली के कलाकार लियनार्डो दा विन्सी ने पक्षी मशीन का नक्शा बनाया । 18 वी शताब्दी में गुब्बारों की सहायता से उडने के लिए प्रयोग किये गये । दो फ्रांसीसी जोएफ और मोन्ट गोलफियर ने रेशम के गुब्बारो के प्रयोग किये । ये गुब्बारे गर्म हवा से भरे होते थे । उन्होने इन गुब्बारों से भेड, मुर्गा तथा बत्तत को टोकरी में रखकर लटकाकर ऊपर को भेजा । यह गुब्बारा एक पेड से टकरा गया । किन्तु इस प्रयोग ने समस्त यूरोप में उत्तेजना भर दी ।


Q.01 : हवा मे उडने की कल्पना सर्वप्रथम किसने की ?

A. लियानार्डो ने
B. रोजर बैकर ने
C. जोएफ ने
D. गोलफिगर ने
Answer : B. रोजर बैकर ने
 

Q.02 : लियानार्डो दा विन्सी ने क्या किया ?

A. पक्षी मशीन का नक्शा बनाया
B. पंख बनाने
C. हेलीकॉपटर का निर्माण किया
D. मोटर साइकिल बनायी
Answer : B. पंख बनाने

Q.03 : जोएफ तथा गोलफिगर ने किसक प्रयोग किया ?

A. पैराशूट का
B. रेशम के गुब्बारे का
C. पंतग का
D. इनमें से कोई नहीं
Answer : B. रेशम के गुब्बारे का
 

Q.04 : डलिया में किस-किस को रखा ?

A. चूहा, बत्तख, खरगोश
B. भेड, मुगी, बत्तख
C. तोता, बत्तख
D. बिल्ली कुत्ता
Answer : B. भेड, मुगी, बत्तख
   

Q.05 :  गुब्बारा किससे टकरा गया ?

A. पहाड से
B. नदी से
C. पेड से
D. इमारत से
Answer : C. पेड से


अपठित गद्यांश