अनुच्छेद: 010

प्रकृति अपने काम समय पर करती है। समय पर सूर्य और चन्द्रमा उदित और अस्त होते है। समय पर ही जाडा गर्मी और वर्षा होती हैं। सभी ऋतुएँ अपने समय पर आती है, और जाती है। फिर हम क्यो नही समय पर अपना काम करें ।
बीता हुआ समय किसी भी कीमत पर पुनः वापस नहीं आता। संसार में सबसे अधिक कीमती समय है। जिसने इसके महत्व को नहीं समझा, इसका सदुपयोग नही किया, उसका जीवन सफल नहीं हों सकता । जो बच्चे समय पर काम नही । करते वे सफल नहीं हो पाते और अपनी असफलता के लिए पछतातें है । अतः हर क्षण का मूल्य समझो । उसका अच्छा उपयोग करो । अगर तुम सालभर खेल-कूद में बिताओगे, पढोगे-लिखोगे नहीं, तो क्‍या तुम परीक्षा में पास कर सकोगे ? कभी नहीं । अत: समय की कीमत पहचानो । आलसी मत बनो । सदा लगनशील और उद्यमशील रहो। सफलता अवश्य मिलेगी ।


Q.01 : हमें समय का क्‍या करना चाहिए ?

A. सदुपयोग
B. दुरुपयोग
C. इंन्तजार
D. (A)और (B) दोनो
Answer : A. सदुपयोग
 

Q.02 : समय के सदुपयोग से हमे क्‍या मिलती है ?

A. सफलता
B. असफलता
C. लाभ
D. हानि
Answer : A. सफलता

Q.03 : समय पर ही जाडा, गर्मी और होती है ।

A. पतझड
B. वसंत
C. वर्षा
D. इनमें से कोई नहीं
Answer : C. वर्षा
 

Q.04 : बीता हुआ समय किसी भी कीमत पर वापस .......आता ।

A. नहीं
B. हमेशा
C. कभी-कभी
D. जरुर
Answer : A. नहीं
   

Q.05 :  संसार मे सबसे कीमती वस्तु क्‍या है ?

A. सोना
B. चॉँदी
C. समय
D. कुछ भी नही
Answer : C. समय


अपठित गद्यांश