अनुच्छेद: 007

कुछ लेखक कहते हैं कि शेर ऐसे दहाडता है कि उसकी दहाड की आवाज से एक बार में दो-तीन दिशाओं से आती प्रतीत होती है, यह बात वैसी असंभव नहीं हैं, जैसी लगती है, क्योकि पक्षियों की और कीटों की बहुत-सी प्रजातियों में यही चकित कर देने वाली शक्ति है, तो यह उसके लिए बहुत उपयोगी है, वह अपने शिकार को रात में आतंक की स्थिति में डाल देगा और वे इससे डरकर उससे दूर भागने के बदले अपने शिकारी की ओर ही भाग सकते है ।


Q.01 : बहुत से .............. के पास यही शक्ति होती है ।

A. बाघों और लकडबग्घोँ
B. शिकार बनाने वाले पशुओं
C. बडें लगने वाले पक्षियों
D. पक्षियों और कीटों की प्रजातियों
Answer : D. पक्षियों और कीटों की प्रजातियों
 

Q.02 : यह अद्भुत शक्ति शेर के लिए इस रुप में उपयोगी हो सकती है, कि उसका शिकार-

A. उससे दूर भाग सकता है
B. कई फीट दूर होने से सुन नही सकता
C. उसकी ओर भागा आ सकता है
D. छिपा ही रह सकता है
Answer : C. उसकी ओर भागा आ सकता है

Q.03 : “बहुत” का पर्यावाची है-

A. जरुरी
B. आशा करना
C. अधिक
D. सघन
Answer : C. अधिक
 

Q.04 : आतंक का अर्थ है.......का भाव.

A. आश्चर्य
B. बहुत भय
C. बहुत दुख
D. प्रसन्नता
Answer : B. बहुत भय
   

Q.05 :  शेर की दहाड आती हुई लगती है-

A. आप यदि उसके पास हों
B. एक ही दिशा में
C. दो या तीन दिशाओं में
D. केवल जंगली जानवरों को
Answer : C. दो या तीन दिशाओं में


अपठित गद्यांश