अनुच्छेद: 006

चित्तौड़ वर्तमान राजस्थान का एक जिला है। यह मुस्लिम आक्रमणकारियों से लोहा लेने वाले मेवाड़ राज्य के राजाओं की राजधानी था। अलाउद्दीन खिलजी ने 1303  ई. में चित्तौड़ पर अधिकार कर लिया था। बाद में राजपूतों ने 1308 ई. में चित्तौड़ पर पुनः अधिकार कर लिया था। अकबर के शासन काल मैं भी राजपूतों ने अकबर से वीरतापूर्वक मुकाबला किया।  महाराणा प्रताप जैसे वीर और साहसी राजा ने जंगलों में भटकना तो स्वीकार कर लिया, किंतु अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की।  अनेक राजपूत रानियों ने अपने सतीत्व की रक्षा के लिए आग में जलकर जौहर कर लिया।  चित्तौड़ में निर्मित विजय स्तंभ, कीर्ति स्तंभ और किले राजपूतों की वीरता की गाथा सुनाते हैं।


Q.01 : चित्तौड़ स्थित है?

(1)उत्तर प्रदेश में
(2) राजस्थान में
(3) बिहार में 
(4) गुजरात में
Answer : (2) राजस्थान में
 

Q.02 : कीर्ति स्तंभ और विजय स्तंभ स्थित है?

(1) मेवाड़ में 
(2) चित्तौड़ में 
(3) राजस्थान में
(4) गुजरात में
Answer : (2) चित्तौड़ में 

Q.03 : अकबर की अधीनता को किसने स्वीकार नहीं किया?

(1) महाराणा प्रताप ने
(2) राणा सांगा ने
(3) अलाउद्दीन खिलजी ने 
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : (1) महाराणा प्रताप ने
 

Q.04 : अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर अधिकार कर लिया था?

(1) 1403 ई. में
(2) 1603 ई. में
(3) 1303 ई. में
(4) 1203 ई. में
Answer : (3) 1303 ई. में
   

Q.05 :  राजपूत रानियां अपने सतीत्व की रक्षा के लिए क्या करती थी?

(1) भाग जाती थी
(2) आग में जलकर  जौहर करती थी
(3)  युद्ध करती थी 
(4)  उपरोक्त में से कोई नहीं।
Answer : (2) आग में जलकर  जौहर करती थी


अपठित गद्यांश