अनुच्छेद: 001

कुछ लेखक कहते हैं कि शेर ऐसे दहाडता है कि उसकी दहाड की आवाज से एक बार में दो-तीन दिशाओं से आती प्रतीत होती है, यह बात वैसी असंभव नहीं हैं, जैसी लगती है, क्योकि पक्षियों की और कीटों की बहुत-सी प्रजातियों में यही चकित कर देने वाली शक्ति है, तो यह उसके लिए बहुत उपयोगी है, वह अपने शिकार को रात में आतंक की स्थिति में डाल देगा और वे इससे डरकर उससे दूर भागने के बदले अपने शिकारी की ओर ही भाग सकते है।


Q.01 : बहुत से -----------के पास यही शक्ति होती है।

(1) बाघों और लकड़बग्घा
(2) शिकार बनाने वाले पशुओ
(3) बड़े दिखने लगने वाले पक्षियों
(4) पक्षियों और कीटों की प्रजातियों
Answer : (4) पक्षियों और कीटों की प्रजातियों

Q.02 : यह अद्भुत शक्ति शेर के लिए इस रूप में उपयोगी हो सकती है, कि उसका शिकार

(1) उससे दूर भाग सकता है
(2) कई फीट दूर होने से सुन नहीं सकता
(3) उसकी ओर भागा आ सकता है
(4) छिपा ही रह सकता है
Answer : (3) उसकी ओर भागा आ सकता है

Q.03 : "बहुत" का पर्यायवाची है-

(1) जरूरी
(2) आशा करना
(3) अधिक
(4) संघन
Answer : (3) अधिक

Q.04 : आतंक का अर्थ है, ---------- का भाव

(1) आश्चर्य
(2) बहुत भय
(3) बहुत दुख
(4) प्रसन्नता
Answer : (2) बहुत भय

Q.05 : शेर की दहाड़ आती हुई लगती है-

(1) आप यदि उसके पास हो
(2) एक ही दिशा में
(3) दो या तीन दिशाओं में
(4) केवल जंगली जानवरों को
Answer : (3) दो या तीन दिशाओं में


अपठित गद्यांश