यूनेस्को | UNESCO

United Nations Educational Scientific and Cultural Organization


यूनेस्को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन है। यह शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से शांति का निर्माण करना चाहता है। यूनेस्को (UNESCO) का पूरा नाम 'संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (United Nations Educational Scientific and Cultural Organization)' है । इस विशेष संस्था का गठन 16 नवंबर, 1945 को यूनेस्को के संविधान पर हस्ताक्षर हुआ लेकिन यह 4 नवंबर, 1946 को लागू हुआ। इसका उद्देश्य शिक्षा एवं संस्कृति के अंतरराष्ट्रीय सहयोग से शांति एवं सुरक्षा की स्थापना करना है, इसका मुख्यालय पैरिस, फ्रांस में स्थित है। तथा यूनेस्को के 27 क्लस्टर कार्यालय और 21 राष्ट्रीय कार्यालय हैं। यूनेस्को की जनरल कॉन्फ्रेंस के पहले सेशन का आयोजन पैरिस में 19 नवंबर से 10 दिसंबर, 1946 तक हुआ था। उसमें 30 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। इन 30 देशों को यूनेस्को के मामलों पर वोट करने का अधिकार भी प्राप्त था। वर्तमान मे यूनेस्को के 193 सदस्य और 11 सहयोगी सदस्य देश और दो पर्यवेक्षक सदस्य देश हैं।

यूनेस्को ने वर्ष 1976 में प्रलेखन पुस्तकालय तथा संग्रहालय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक प्रलेखन तथा सूचना विभागों के सहयोग से UNISIST नामक कार्यक्रम का संचालन शुरू किया गया। फिर आगे चलकर इसके समन्वय से पीजीआई (General Information Programe) विभाग बन गया। बाद में प्रलेखन विभाग, यूनेस्को लाइब्रेरी तथा यूनेस्को संग्रहालय को संचालन की दृष्टि से पीजीआई से अलग कर दिया गया। अब पीजीआई तथा ऑपरेशन सर्विस डिवीजन को मिलाकर जनरल इन्फॉर्मेशन सर्विस विभाग का गठन कर दिया गया है।यूनेस्को के अन्य कार्यों में पुस्तकालय, प्रलेखन, सूचना, संग्रहालय, पुस्तक उत्पादन और कॉपीराइट के विषय शामिल हैं। विभिन्न विषयों का संचालन यूनेस्को के मुख्य कार्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा किया जाता है।

यूनेस्को आरम्भ से ही पुस्तकालय, संग्रहालय, प्रलेखन तथा सूचना सेवाओं की प्रगति में यथासम्भव योगदान देता रहा है। यह एक प्रोत्साहक, सलाहकार तथा उत्प्रेरक संस्था के रूप में कार्य करता है। यूनेस्को अपनी तकनीकी सहायता कार्यक्रम (Technical Assistance Programme) तथा UNDP (United Nations Development Programme) के अन्तर्गत सेमिनार, कॉन्फ्रेन्स, मीटिंग, विशेषज्ञ व्यवस्था, उपकरण, फेलोशिप तथा सलाह प्रदान करने में सहायता, निदश मानकों के निर्माण तथा वांङ्गमय सूचियों के निर्माण का कार्य करता है।

यूनेस्को (UNESCO) का उद्देश्य

यूनेस्को संयुक्त राष्ट्र संघ की एक इकाई है। इसकी स्थापना का मकसद शिक्षा, संस्कृति और विज्ञान के प्रचार-प्रसार के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय शांति, विकास और संबंधों को बढ़ावा देना है। वह साक्षरता बढ़ानेवाले कार्यक्रमों को प्रायोजित करता है और वैश्विक धरोहर की इमारतों और पार्कों के संरक्षण में भी सहयोग करता है। यूनेस्को की विरासत सूची में हमारे देश के कई ऐतिहासिक इमारत और पार्क शामिल हैं। दुनिया भर के 332 अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठनों के साथ यूनेस्को के संबंध हैं। फिलहाल यूनेस्को के महानिदेशक आंद्रे एंजोले हैं। भारत 1946 से यूनेस्को का सदस्य देश है।

यूनेस्को की कुछ प्रमुख सूचना सेवाएँ

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सूचना सेवा प्रदान करने की दिशा में यूनेस्को का योगदान अत्यन्त सराहनीय है। यनेस्को द्वारा इस क्षेत्र में किए जाने वाले कुछ प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं:-

  • विश्व में सार्वजनिक पुस्तकालयों के उत्थान एवं विकास हेतु भारत, नाइजीरिया तथा कोलम्बिया में पायलट सार्वजनिक पुस्तकालयों की स्थापना की है।
  • पनामा देश में यूनेस्को, पनामा अधिवेशन में तय किए गए ग्रामीण शिक्षा सम्बन्धी सिद्धान्तों को UNDP (United Nations Development Programme) के द्वारा क्रियान्वित कर रहा है।
  • लैटिन अमेरिका में विश्वविद्यालय पुस्तकालयों के विकास पर आयोजित संगोष्ठी में की गई सिफारिशों पर लैटिन अमेरिका के पुस्तकालय में अत्यधिक सुधार हो रहा है।
  • कई देशों (इक्वेडोर, श्रीलंका, युगाण्डा तथा मिस्र) में पुस्कालय एवं प्रलेखन सेवाओं की योजना पर आयोजित संगोष्ठियों के परिणामस्वरूप वर्ष 1974 में राष्ट्रीय प्रलेखन पर एक सम्मेलन आयोजित किया जा चका है।
  • इफ्ला, एफआईडी तथा अन्तर्राष्ट्रीय प्रलेखागार परिषद् जैसे गैर-सरकारी अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ यूनेस्को का निकट का सम्बन्ध है। इसके परिणामस्वरूप इन संगठनों के अवित्तीय एवं तकनीकी साधनों के उपभोग से यूनेस्को की गतिविधियों को सक्रियता प्रदान करने पर बल दिया गया है।
  • थाइलैण्ड तथा ट्यूनीशिया के राष्ट्रीय पुस्तकालयों की संघ सूचियों के निर्माण के लिए कम्प्यूटर की सहायता ली जा रही है।
  • ISORID सूचना पद्धति यूनेस्को ने एफआईडी के सहयोग से प्रलेखन के क्षेत्र में अनुसन्धानों के लिए सूचना संग्रह करने, विश्लेषण करने तथा सूचना प्रसार के लिए एक सूचना प्रणाली की स्थापना की है जिसे ISORID (International Information System On Research in Documention) के नाम से जाना जाता है।
  • UNISIST योजना वैज्ञानिक एवं प्रावधिक सूचना के प्रवाह, प्रसार एवं स्थानान्तरण को सफल बनाने हेतु Word Science Information System (UNISIST) की स्थापना यूनेस्को तथा International Council of Scientific Union (ICSU) के उपयोग से प्रारम्भ की गई है, जिसकी सफलता हेतु यूनेस्को ने वर्ष 1976 में एक सामान्य सूचना कार्यक्रम द्वारा प्रारम्भ किया है।
  • उपयोगकर्ताओं का शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम यूनेस्को के सामान्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सूचना उपयोगकर्ताओं का शिक्षण तथा प्रशिक्षण भी प्रारम्भ किया गया है, इसके लिए भारत, इण्डोनेशिया, यूगोस्लाविया एवं कोरिया में वर्कशाप आयोजित किए जा चुके हैं।
  • अन्तर्राष्ट्रीय पुस्तक वर्ष 1972 को अन्तर्राष्ट्रीय पुस्तक वर्ष मानकर सभी देशों में इसके कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तरों पर पुस्तक वर्ष का आयोजन यूनेस्को के चार्टर ऑफ द बुक के सिद्धान्तों पर आधारित था।
  • राष्ट्रीय पर्यावरण सूचना प्रणाली एशिया के छ: देशों चीन, इण्डोनेशिया, पाकिस्तान, नेपाल, फिलीपीन्स तथा वियतनाम में वर्ष 1969 में हनोई में अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण सूचना प्रणाली को विकसित करने एवं सक्रिय करने एवं सक्रिय बनाने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

यूनेस्को (UNESCO) के बारे मे कुछ मुख्य बिन्दु

  • हर दो साल में इसकी एक सामान्य सभा होती है।
  • यूनेस्को दुनिया भर के अल-अलग देशों के धरोहरों को विश्व धरोहर में शामिल करता है।
  • भारत की कुल 42 साइटों को विश्व धरोहर स्थलों में शामिल किया है।
  • यूनेस्को का पहला विश्व धरोहर स्थल इक्वाडोर का Galapagos Island है।
  • यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची को देखें तो सबसे ज्यादा 59 स्थलों के साथ इटली इसमें टॉप पर है।
  • भारत 1946 से यूनेस्को का सदस्य देश है।
  • पूरी दुनिया में यूनेस्को के 21 राष्ट्रीय कार्यालय हैं।
  • यूनेस्को की पहली जनरल कॉन्फ्रेंस 19 नवंबर 1946 से 10 दिसंबर 1946 तक चली थी।
  • सबसे छोटा ऐतिहासिक विश्व धरोहर स्थल चेक रिपब्लिक (Czech Republic) का Holy Trinity Column है।
  • भारत में यूनेस्‍को के दो कार्यालय हैं।
  • यूनेस्को की नोंवी (9th) जनरल कॉन्फ्रेंस 1956 मे नई दिल्ली, भारत मे हुई थी ।
  • यूनेस्को के मुख्यालय का उद्घाटन 3 नवंबर 1958 को हुआ था।
  • यूनेस्को के मुख्यालय के निर्माण से पहले 1958 से पहले यूनेस्को का कार्यालय होटल मैजेस्टिक, एवेन्यू क्लेबर, पेरिस मे चलता था ।
  • यूनेस्को का मुख्यालय डिजाइन वाई-आकार का है जो 72 स्तंभों पर खड़ी है।
  • यूनेस्को मुख्यालय के तीन मुख्य वास्तुकार मार्सेल ब्रेउर, यूनाइटेड स्टेट्स (Marcel Breuer, United States) पियर लुइगी नर्वे, इटली (Pier Luigi Nervi, Italy) और बर्नार्ड जेहरफस, फ्रांस (Bernard Zehrfuss, France) थे।
  • यूनेस्को के वर्तमान महानिदेशक इरीना बोकोवा (Audrey Azoulay) है ।
  • यूनेस्को के दुनिया भर में 50 से अधिक क्षेत्रीय कार्यालय हैं।
  • यूनेस्को के 193 सदस्य और 11 सहयोगी सदस्य देश और दो पर्यवेक्षक सदस्य देश हैं।

यूनेस्को के तत्वाधान में मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Day celebrated under the auspices of UNESCO):

Date Name
27 January प्रलय के पीडि़तों की याद में अंतर्राष्ट्रीय दिवस का आयोजन (International Day of Commemoration in Memory of the Victims of the Holocaust)
13 February विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day)
21 February अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day)
8 March अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day)
20 March अंतर्राष्ट्रीय फ्रैंकोफ़ोन डे (International Francophonie Day)
21 March नवरूज का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Nowruz)
21 March विश्व कविता दिवस (World Poetry Day)
21 March नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Elimination of Racial Discrimination)
22 March विश्व जल दिवस (World Day for Water)
23 April विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस (World Book and Copyright Day)
30 April अंतर्राष्ट्रीय जैज दिवस (International Jazz Day)
3 May विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day)
21 May संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता के लिए विश्व दिवस (World Day for Cultural Diversity for Dialogue and Development)
22 May जैविक विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Biological Diversity)
25 May अफ्रीका दिवस / अफ्रीका सप्ताह (Africa Day / Africa Week)
5 June विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day)
8 June विश्व महासागरीय दिवस (World Oceans Day)
17 June मरुस्थलीकरण और सूखा के लिए विश्व दिवस ( World Day to Combat Desertification and Drought)
9 August विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of the World's Indigenous People)
12 August अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day)
23 August International Day for the Remembrance of the Slave Trade and its Abolition
8 September अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (International Literacy Day)
15 September अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Day of Democracy)
21 September अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace)
28 September सूचना के लिए यूनिवर्सल एक्सेस के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Universal Access to Information)
2 October अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Day of Non-Violence)
5 October विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers' Day)
2nd Wednesday in October आपदा न्यूनीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Disaster Reduction)
17 October गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Eradication of Poverty)
20 October विश्व सांख्यिकी दिवस (World Statistics Day)
27 October World Day for Audiovisual Heritage
2 November पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंत दिवस (International Day to End Impunity for Crimes Against Journalists)
10 November विश्व विज्ञान दिवस शांति और विकास के लिए (World Science Day for Peace and Development)
3rd Thursday in November विश्व दर्शन दिवस (World Philosophy Day)
16 November अंतर्राष्ट्रीय दिवस सहिष्णुता के लिए (International Day for Tolerance)
19 November अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men's Day)
25 November महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Elimination of Violence against Women)
29 November फिलीस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Solidarity with the Palestinian People)
1 December विश्व एड्स दिवस(World AIDS Day)
10 December मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day)
18 December अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस (International Migrants Day)

भारत के विश्व धरोहर स्थल (World Heritage Sites of India)

यूनेस्को ने भारत की कुल 42 साइटों को विश्व धरोहर स्थलों में शामिल किया है।

  1. आगरा का किला (Agra Fort)
  2. अजंता की गुफाएँ (Ajanta Caves)
  3. एलोरा की गुफाएँ (Ellora Caves)
  4. ताजमहल (Taj Mahal)
  5. महाबलीपुरम में स्मारकों का समूह (Group of Monuments at Mahabalipuram)
  6. सूर्य मंदिर, कोणार्क (Sun Temple, Konârak)
  7. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park)
  8. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo National Park)
  9. मानस वन्यजीव अभयारण्य (Manas Wildlife Sanctuary)
  10. गोवा के चर्च और कांवेंट्स (Churches and Convents of Goa)
  11. फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri)
  12. हम्पी में स्मारकों का समूह (Group of Monuments at Hampi)
  13. खजुराहो समूह स्मारक (Khajuraho Group of Monuments)
  14. एलीफेंटा गुफाएँ (Elephanta Caves)
  15. महान जीवित चोल मंदिर (Great Living Chola Temples)
  16. पट्टाडकल में स्मारकों का समूह (Group of Monuments at Pattadakal)
  17. सुंदरबन नेशनल पार्क (Sundarbans National Park)
  18. नंदा देवी और फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान (Nanda Devi and Valley of Flowers National Parks)
  19. सांची में बौद्ध स्मारक (Buddhist Monuments at Sanchi)
  20. हुमायूँ का मकबरा, दिल्ली (Humayun's Tomb, Delhi)
  21. कुतुब मीनार और इसके स्मारक, दिल्ली (Qutb Minar and its Monuments, Delhi)
  22. भारत का पर्वतीय रेलवे (Mountain Railways of India)
  23. बोधगया में महाबोधि मंदिर परिसर (Mahabodhi Temple Complex at Bodh Gaya)
  24. भीमबेटका के रॉक शेल्टर (Rock Shelters of Bhimbetka)
  25. चंपानेर-पावागढ़ पुरातत्व पार्क (Champaner-Pavagadh Archaeological Park)
  26. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, पूर्व में विक्टोरिया टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus, formerly Victoria Terminus)
  27. लाल किला परिसर (Red Fort Complex)
  28. जंतर मंतर, जयपुर (The Jantar Mantar, Jaipur)
  29. पश्चिमी घाट (Western Ghats)
  30. राजस्थान के पहाड़ी किले (Hill Forts of Rajasthan)
  31. महान हिमालयी राष्ट्रीय उद्यान संरक्षण क्षेत्र (Great Himalayan National Park Conservation Area)
  32. गुजरात के पाटन में रानी-की-वाव (Rani-ki-Vav at Patan, Gujarat)
  33. बिहार के नालंदा में नालंदा महाविहार का पुरातात्विक स्थल (Archaeological Site of Nalanda Mahavihara at Nalanda, Bihar)
  34. खंगचेंडज़ोंगा राष्ट्रीय उद्यान (Khangchendzonga National Park)
  35. आधुनिक आंदोलन के लिए एक उत्कृष्ट योगदान, ली कोर्बुसिएर का वास्तुशिल्प कार्य (The Architectural Work of Le Corbusier, an Outstanding Contribution to the Modern Movement)
  36. ऐतिहासिक शहर अहमदाबाद (Historic City of Ahmadabad)
  37. विक्टोरियन गोथिक और आर्ट डेको एन्सेम्बल मुंबई (Victorian Gothic and Art Deco Ensembles of Mumbai)
  38. जयपुर शहर, राजस्थान (Jaipur City, Rajasthan)
  39. धोलावीरा: एक हड़प्पा शहर (Dholavira: a Harappan City)
  40. काकतीय रुद्रेश्वर (रामप्पा) मंदिर, तेलंगाना (Kakatiya Rudreshwara (Ramappa) Temple, Telangana)
  41. होसयल के पवित्र मंदिर समूह (Sacred Ensembles of the Hoysalas)
  42. शांति निकेतन (Santiniketan)