बैंक के बारे में सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर
General Knowledge Questions And Answer About Bank


बैंक के बारे में सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर
(General Knowledge Questions And Answer About Bank)
बैंक की क्रियाओं पर सरकार के नियंत्रण को सामाजितक नियंत्रण कहते हैं। यह नीति कब से लागू की गई थी : 1 फरवरी, 1969
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सदस्यता ग्रहण करते समय किसी भी राष्ट्र को अपनी मुद्रा का मूल्य निर्धारित करना होता है : स्वर्ण में
एक व्यवस्था, जिसके अंतर्गत देश की मुद्रा का मूल्य किसी मूल्यवान धातु की इकाई में निश्चित कर उसे स्थिर रखने की प्रयास किया जाता है, उसे कहते हैं : मुद्रामान
राज्य वित्तीय निगम की स्थापना कब हुई? : 1951
मांग मुद्रा क्या है? : एक दिन या रात भर के लिए उधार ली या दी गई मुद्रा
वित्तीय समाचार पत्रों/पत्रिकाओं में प्रयोग किए जाने वाले शब्द LIBOR का पूर्ण रूप क्या है? : LONDON INTER BANK OFFERED RATE
जब कोई बैंक अपने ग्राहकों से ज्यादा ब्याज वसूलता है, तब कंपनी की स्थिति कैसी समझी जाती है? : अच्छी
ग्रेशम का नियम है : बुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है
राजकोषीय नीति के उपकरण हैं: सार्वजनिक ऋण
मुद्रा विनिमय का माध्यम है। इससे आशय है : देश के समस्त भुगतान मुद्रा द्वारा किए जाते हैं
यूको बैंक का प्रधान कार्यालय कहां है? : कोलकाता
भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस सूचकांक के आधार पर की जाती है? : थोक मूल्य सूचकांक (WPI)
मूल्य योजित कर (VAT) किसी सिफारिश पर लागू किया गया था?: चेलैया समिति
राष्ट्रीय शेयर बाजार पर शुरू किए गए नए म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध पहला म्यूचुअल फंड कौन-सा था? : UTI म्यूचुअल फंड
भारत का वह पहला बैंक कौन-सा है जिसे आई.एस.ओ. से प्रमाणित किया गया है? : केनरा बैंक
जब केंद्रीय बैंक साख का विस्तार करना चाहता है, तब : यह बैंक दर को घटा देता है
सहकारी बैंक वे हैं जो कृषकों को : अल्पकालीन कर्ज देते हैं
भारत में प्रथम मिश्रित पूंजी बैंक था?: बैंक ऑफ हिंदुस्तान
बैंकिंग क्षेत्र किस क्षेत्र के अंतर्गत आएगा? : सेवा क्षेत्र
वह कौन-सा प्रथम भारतीय व्यावसायिक बैंक था जो पूर्णतः भारतीय स्वामित्व व प्रबंध का था? : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
पंजाब नेशनल बैंक जो कि 1895 में गठित हुआ, का प्रधान कार्यालय कहां था? : लाहौर
किसी अवयस्क बालिका का बचत बैंक खाता खोलने को बैंकिंग शब्दावली में कहते हैं : रिटेल बैंकिंग
एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है : मनीला (फिलीपींस)
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना कब की गई थी : 1988 में
भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) की स्थापना कब की गई : 1 जनवरी, 1982
आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है? : समवर्ती सूची का
प्लास्टिक मनी क्‍या है? : क्रेडिट कार्ड
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां है : हैदराबाद में
भारत का सबसे पहला बैंक कौन-सा था? : बैंक ऑफ हिंदुस्तान
योजना में कोर सेक्टर का क्या तात्पर्य है? : चयनित आधारभूत उद्योग
बंद अर्थव्यवस्था का क्‍या अर्थ है? : आयात-निर्यात की अनुपस्थिति
किस राज्य सरकार ने पहली पीढ़ी के उद्यमियों के लिए एंजेल फंड की शुरुआत की है? : असम
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां है? : वाशिंगटन
भारत में विदेशी मुद्रा पर किसका नियंत्रण है : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
भारत की राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है : केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है : वाशिंगटन डी. सी.
भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का (14 बैंकों का) राष्ट्रीयकरण कब किया था? : 19 जुलाई, 1969 को
पूर्ण रूप से प्रथम भारतीय बैंक कौन-सा था? : पंजाब नेशनल बैंक
एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है : मनीला
स्टैगफ्लेशन क्‍या है? : मंदी के साथ मुद्रास्फीति
केंद्रीय राजस्व बोर्ड का विभाजन करके केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क बोर्ड एवं केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का गठन किस वर्ष किया गया था : 1963 ईं. में
विश्व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है? : अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA) को
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिकल्पित किये गये “ऑन टैप लाइसेंसिंग” का क्या उद्देश्य है? : किसी भी समय पूर्ण सेवा बैंकों को खोलने के लिए केंद्रीय बैंक में आवेदन करने की सुविधा प्रदान करना
जिस बाजार में स्टॉक जैसी दीर्घावधि प्रतिभूतियां खरीदी और बेची जाती हैं, उसे सामान्यतः: कहते हैं : पूंजी बाजार
भारत में 50 रुपए के करेंसी नोट पर हस्ताक्षर होते हैं : गवर्नर, आरबीआई
बेंकों द्वारा किसानों को फसल ऋण देने के लिए शुरू की गई सुविधा : किसान क्रेडिट कार्ड
बेंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देने के लिए जो समिति गठित की गई थी : गोइपोरिया समिति
कमजोर बैंकों की पुनर्सरचना हेतु सिफारिश देने के लिए गठित की गई समिति : वर्मा समिति
RTGS लेन-देन के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम सीमा (रुपयों में): न्यूनतम सीमा 2 लाख रुपये और अधिकतम सीमा कोई नहीं है।
लाला लाजपत राय के प्रयासों से शुरू किया गया बैंक : पंजाब नेशनल बैंक
“पिगमी डिपॉजिट स्कीम" किस बैंक की प्रचलित योजना है?: सिंडिकेट बैंक
भारत का पहला व्यावसायिक बैंक जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्णतः भारतीयों के पास था? : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
भारत का सबसे अधिक शाखाओं वाला बैंक : भारतीय स्टेट बैंक
पहला भारतीय बैंक, जिसका प्रारंभ पूर्णतया भारतीय पूंजी से हुआ था: पंजाब नेशनल बैंक
भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक: आईसीआईसीआई बैंक
जिस ऋण उत्पाद के लिए बैंकों द्वार टीजर ऋण दिए जाते हैं, वह है : आवास ऋण
बेकिंग शब्दावली आई एम पी एस (IMPS) का पूर्ण विस्तार है: इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट
भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम है: इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
भारतीय रुपए को नई पहचान प्राप्त हुई: 15 जुलाई, 2010 में
भारतीय रिजर्व बैंक जिस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए मदद करता है: एक्जिम बैंक
निवेश के संदर्भ में A, AA+ और AAA से तात्पर्य है: क्रेडिट रेटिंग
“CORE" बैंकिंग सर्विसेज में CORE का पूरा नाम है : CENTRALIZED ONLINE REAL TIME EXCHANGE
बैंकिंग क्षेत्र जिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वह है : सेवा क्षेत्र
प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोली : बैंक ऑफ इंडिया
अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कॉमर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त की जाती है उसे कहते हैं : रिवर्स रेपो रेट
बेंकों के चेकों के संसाधन के लिए प्रयोग किया जाता है : MICR
जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशान्तरण की प्रवृत्ति होती है, उसे कहते हैं : गरम मुद्रा (HOTCURRENCY)
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी? : छठवीं
विश्व बेंक का मुख्यालय स्थित है : वाशिंगटन
अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति-पत्र को कहा जाता है: ट्रेजनी बिल
किस बेंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली? : एसबीआई
भारत में FERA का स्थान ले लिया है : FEMA ने
एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय स्थित है: मनीला में
किस बैंक का विलय भारतीय स्टेट बैंक में सर्वप्रथम किया गया? : स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र
SEZ का पूरा नाम है: स्पेशल इकॉनोमिक जोन
SIDBI शब्द संक्षेप का अर्थ है: स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
यूटी आई बैंक ने जिस नये ब्रांड का नाम चुना है, वह है : ऐक्सिस बैंक
एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय स्थित है: मनीला में
अंतरराष्ट्रीय व्यापार का प्रहती किसे कहा जाता है : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
विश्व व्यापार संगठन कब अस्तित्व में आया? : 1 जनवरी, 1955 को
राष्ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी सहयोगी संस्था है? : भारतीय रिजर्व बैंक की
भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में हैं? : अनुच्छेद 280
बैंकों को अपने रोकड़, शेष तथा कुल परिसम्पति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है इसे कहते हैं : सांविधिक तरलता अनुपात (SLR)
किसी व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत उसकी सम्पति के हस्तांतरण के समय लगाए जाने वाले कर को क्‍या कहते हैं? : एस्टेट डयूटी
स्टॉक एक्सचेंज में जो व्यक्ति शेयरों की कीमत बढ़ाना चाहते हैं, क्या कहलाते हैं? : तेजड़िया
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस मुद्रा की आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम होती है, कैसी मुद्री कहलाती है? : हार्ड करेंसी
मानव विकास सूचकांक प्रतिवर्ष किसके द्वारा तैयार किया जाता है? : संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा
भारत में ग्रामीण साख सुलभ करने वाले संस्थानों की शिखर संस्थान कौन-सी हैं? : नाबार्ड
पूंजी निर्माण के तीन चरण कौन-से हैं? : बचत का सृजन, बचतों का संघटन, वास्तविक निवेश
1955 में इम्पीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कर किस बैंक की स्थापना की गई? : बैंक ऑफ इंडिया
अंतरराष्ट्रीय पुनः निर्माण एवं विकास बैंक को किस अन्य नाम से अधिक जाना जाता है? : विश्वबैंक
बैंक दर किस नीति से संबंधित है? : मौद्रिक नीति से
भारत सरकार की बाजार से ऋण प्राप्त करने की क्षमता रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित किस अनुपात पर निर्भर करती है? : वैधानिक तरलता अनुपात
क्रिसिल (CRISIL) किसका संक्षिप्त रूप है? : क्रेडिट रेटिंग इन्फॉरमेंशन सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड
केंद्र सरकार द्वारा किस दिन को अंत्योदय दिवस के रूप में घोषित किया गया है? : 25 सितंबर
किस बैंक ने एटीएम से बिना कार्ड के नकद निकासी की पेशकश की है? : आईसीआईसीआई
केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन की स्थापना कब की गई थी? : 1951 में
राष्ट्रीय विकास परिषद्‌ का पदेन सचिव कौन होता है? : योजना आयोग का सचिव
केलकर टास्क फोर्स की सिफारिशों का संबंध किससे है? : करों से
नरसिम्हन समिति का संबंध है : बैंकिंग क्षेत्र के सुधार में
किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी? : राज समिति
रंगराजन समिति की रिपोर्ट की विषय वस्तु थी : भुगतान संतुलन के घाटों को नियंत्रण में रखने के लिए उपाय सुझाना
कर संरचना संबंधी सुधारों के लिए गठित की गई समिति थी : चेलैया समिति
भारत में गठित पहली सहकारी समिति थी : साख समिति
चंद्रशेखरन समिति किससे संबंधित है? : शेयरों से
भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहां स्थित है? : नई दिल्‍ली
बैंक द्वारा ऋण देने के उद्देश्य से किसी व्यक्ति के खाते में की गई जमा राशि को कहते हैं : व्युत्पन्न जमा
आउट लाइन ऑफ मनी के लेखक हैं: क्राउथर
जब केंद्रीय बैंक द्वारा उपभोक्ता वस्तुओं को साख के आधार पर देने पर नियंत्रण लगा दिया जाता है, तो उसे कहते हैं : उपभोक्ता साख का नियमन
मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे। यह परिभाषा किस अर्थशास्त्री की है? : वाकर
मुद्रा वह वस्तु है जिसे सामान्य स्वीकृति प्राप्त हो। यह कथन किस अर्थशास्त्री का है? : सेलिगमैन
भारत में प्रथम पूर्णयता भारतीय मिश्रित बैंक कौन-सा था, जिसकी स्थापना 1881 में हुई थी? : अवध वाणिज्यक बैंक
जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई? : 1962
इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई? : 1921
भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर कौन थे? : सर सी.डी. देशमुख
सरकार कोषागार विपत्रों को सुरक्षित कोष के आधार पर नोट निगर्मन करती है, तो उसे कहा जाता है : कोषागार विपत्र प्रणाली
नोट निर्गमन का वह सिद्धांत, जिसके अंतर्गत शत-प्रतिशत बहुमूल्य धातु रखी जाती है, कहा जाता है : चलन सिद्धांत
जब यह निश्चित कर दिया जाए कि देश का केद्रीय बैंक एक सीमा से अधिक किसी भी हालत में नोट निर्गमित नहीं कर सकता, तो उस प्रणाली को कहा जाता है : अधिकतम विश्वासाश्रित प्रणाली
राष्ट्रीय कृषि साख दीर्घकालीन कोष एवं राष्ट्रीय कृषि साख स्थिरीकरण कोष की स्थापना कब हुई? : 1956
बैंकिंग शब्दावली में NEFT और RTGS से तात्पर्य है : एक बैंक से दसरे बैंक में इलेक्ट्रानिक निधि अंतरण
NEFT का पूरा नाम है : National Electronic Funds Transfer
RTGS से तात्पर्य है : REAL TIME GROSS SETTLEMENT
बैंकिंग लोकपाल से आशय है : ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करना
संकट के समय में वाणिज्यिक बैंकों की जो आरक्षितियां बतौर बफर चलनिधि काम कर सकती है, वह है : SLR
धनशोधन से तात्पर्य है : अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
गतावधि चेक होता है : चेक जिसके जारी होने की तारीख से छह महीने पूरे हो गए हों
विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा दिया जाने वाला ऋण : टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण
मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाने वाला उपाय : रेपो/रिवर्स रेपो दर बढ़ाना
जिस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम होता है वह है : क्रेडिट कार्ड
KYC का पूरा नाम : KNOW YOUR CUSTOMER
वह दर जिस पर कॉमर्शियल बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक से रुपए उधार लेते हैं : रेपो दर
राष्ट्रीयकृत बैंक को निम्नलिखित नाम से भी बुलाया जाता है : सरकारी क्षेत्र का बैंक
किस पंचवर्षीय योजना को समाप्त होने से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दिया गया था? : पांचवी योजना को
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ? : 1949 में
यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई : 1964 में
भारत में किस संस्था द्वारा राष्ट्रीय आय के आंकड़ों का संकलन किया जाता है : केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
चतुर्थ पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ की गई थी? : 1 अप्रैल, 1969 को
प्रथम वित्त आयोग का गठन कब किया गया था? : 1951 ईं. में
बैंक दर से क्या अभिप्राय है?: वह दर जिस पर भारतयी रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है।
संविधान के अंतर्गत सार्वजनिक कोष को उगाहने और व्यय करने का अधिकार किसे है? : केद्र और राज्य सरकारों को
प्रत्यक्ष कर क्या होता है? : वह कर, जो जिस व्यक्ति पर लगाया जाता है वही उसका भुगतान करता है, प्रत्यक्ष कर कहलाता है।
इफ्को क्या है? : भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी संस्था
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कौन-सा बैंक सबसे बड़ा बैंक है?: भारतीय स्टेट बैंक
मंदड़िया किसे कहते हैं? : स्टॉक एक्सचेंज में वह व्यक्ति जो स्टॉक या शेयरों की कीमतें गिरने की आशा में वस्तु को भविष्य में देने का वायदा कर बेचता है।
कॉसी एंड फाइनेंस पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किया जाता है: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वार।
भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना : वर्ष 1935 में
नरसिंहमन समिति ने देश में बैंकिंग ढांचे को कितने स्तरीय बनाने की संस्तुति की थी? : चार
राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापना : वर्ष 1988
दस रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं : रिजव॑ बैंक के गवर्नर के
भारत में करेंसी नोट जारी करता है : रिजर्व बैंक
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थापना हुई थी : 1988 में
मंदड़िया व तेजड़िया शब्दावली संबंधित है : शेयर बाजार से
दलाल स्ट्रीट स्थित है : मुंबई में
भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेन्ज है : बम्बई स्टॉक एक्सचेंज
भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड संगठन : यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI)
वास्तविक राष्ट्रीय आय दर्शाती है: स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय
भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पादन में सबसे अधिक योगदान करता है : तृतीयक क्षेत्र
केंद्र सरकार को सबसे अधिक शुद्ध राजस्व मिलता है: एक्साइज ड्यूटी से
भारत में पहली औद्योगिक नीति की घोषणा की गई थी : 1 जनवरी, 1951 को
सामान्यतः बैंक जिस दर से कम पर उधार नहीं दे सकते हैं, उस दर को कहते हैं : आधार दर
ग्रामीण टेक्नालॉजी संबंधी स्वायत्त संगठन का नाम : CAPART
भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कितने चरणों मे हुआ था : 2 चरणों में पल
वह पहली समिति जिसने बैंकिंग प्रणाली के यंत्रीकरण से संबंधित सिफारिशें दी : रंगराजन समिति
बंद अर्थव्यवस्था वह अर्थव्यवस्था है जिसमें : न तो निर्यात और न ही आयात होता है
केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन का मुख्य कार्य : अनुमानित राष्ट्रीय आय प्रकाशित करना
टोबिन टैक्स चार्ज किया जाने वाला कर है : विदेशी मुद्रा में लेनदेन
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को स्थापित किया गया था : वर्ष 1975
स्वर्ण कोटा से आशय है : आईएमएफ द्वारा अपने सदस्यों को दी गई एक क्रेडिट प्रणाली
भारत में ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए जिस संगठन/एजेंसी का गठन किया गया है : नाबार्ड
भारत में जिस एजेंसी/संगठन द्वारा औद्योगिक उत्पादन के डाटा का संकलन किया जाता है : केद्रीय सांख्यिकीय कार्यालय